जयपुर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी के चलते ही ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के पांच जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी सप्ताह के चलते आगामी दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग ने सिरोही और बारां जिलों में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही कोटा, बूंदी, झालावाड़, करौली, दौसा और अलवर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पढ़ें: VC के दौरान IAS पर गुस्साए मुख्यमंत्री गहलोत, लगाई फटकार
यहां वज्रपात की चेतावनी : राजस्थान में आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, कोटा, करौली, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों में कहीं-कहीं मेगगर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.
इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावनाओं के चलते औसत अधिकतम तापमान 30 डिग्री और औसत न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.
क्या कहती हैं सैटेलाइट तस्वीरें : इसरो के सैटेलाइट से देखने पर संपूर्ण राजस्थान में सघन और हल्के बादल दिखाई दे रहे हैं. लगभग पूरा राजस्थान बादलों की ओट में नजर आ रहा है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश से सटे जिलों जैसे कि करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, झालावाड़, बारां में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तरप्रदेश, हरियाणा और गुजरात से लगती सीमाओं से सटे जिलों में बारिश की पूरी संभावना बन रही है. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में बादलों की आवाजाही है तो सही, लेकिन कमजोर होने के कारण बारिश के आसार कम दिखाई दे रहे हैं.
झालावाड़ में सर्वाधिक बारिश
बता दें, पिछले 24 घंटों में झालावाड़ में सर्वाधिक बारिश 250 मिलीमीटर दर्ज की गई है. पाली के मारवाड़ जंक्शन में बीते 24 घंटों में 205 मिलीमीटर बरसात हुई है. वहीं, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सिरोही, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर और राजसमंद सहित 12 से अधिक इलाकों में 7 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. झालावाड़ में कालीसिंध बांध के तीन गेट 7 मीटर तक खोल कर पानी भी छोड़ा जा रहा है.