जयपुर. प्रदेश में मौसम अब एक बार फिर पलटी खा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक प्रदेश के 6 शहरों में एक बार फिर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में बीती रात सबसे अधिक तापमान जोधपुर सिटी में 19.3 डिग्री दर्ज किया गया है तो वहीं सबसे कम तापमान माउंट आबू में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ का रात का तापमान14.5 डिग्री और प्रदेश का औसतन रात का तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि प्रदेश के तापमान में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है.
बता दें कि दिन में जहां पश्चिमी विछोभ की हवाओं के कारण मौसम सुहाना बना रहता है तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तरी राजस्थान में तेज उत्तरी हवा चल रही है. जिसके कारण रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 1 सप्ताह बाद प्रदेश में सर्दी और तेजी से बढ़ जाएगी. वहीं प्रदेश में अल सुबह कोहरा भी पड़ने लग गया है. जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों की गति में कमी देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग में इन जिलों में जारी की चेतावनी
राजस्थान के मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो झुंझुनू, सीकर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में सोमवार तक बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. आपको बता दें कि बीते दिनों भी राजस्थान प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में चने के आकार के ओले गिरे थे.