जयपुर. बैरवा ने मंगलवार को मौजमाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने वाले बसपा और निर्दलीय विधायकों को सरकार और संगठन में तवज्जो मिल रही है, जिससे कांग्रेस प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं का मनोबल जवाब दे रहा है. क्षेत्र में न कांग्रेस कार्यकर्ताओं के काम हो रहे हैं और न ही प्रत्याशियों के.
कांग्रेस नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में प्रताड़ित किया जा रहा है. जिससे कार्यकर्ताओं और नेताओं में पार्टी और सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ने लगा है. ढाई साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
वहीं, उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में निर्दलीय विधायक बाबूलाल को सीआर और डीआर पदों पर टिकट बांटने की जिम्मेदारी दी जा रही है, लेकिन हम जन्मजात कांग्रेसी हैं. हमको तवज्जो नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, आलाकमान और प्रदेश के मुखिया ने हमेशा नजरअंदाज किया है.