जयपुर. देश में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. इसी बीच डॉक्टर और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस पॉजिटिव आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस संकट के बीच पुलिसकर्मी दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में राजधानी के अशोक नगर थाने में पुलिस की एक अच्छी पहल देखने को मिली है. जहां पर पुलिसकर्मियों की वर्दी, सादा वस्त्र सहित अन्य कपड़ों की त्वरित धुलाई के लिए दो ऑटोमेटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीने लगाई गई है.
ये पढ़ें:मॉडिफाइड लॉकडाउन: राजस्थान सरकार 9 शेल्टर होम में मौजूद 800 श्रमिकों को देने जा रही रोजगार
थाने पर तैनात पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा पा रहें. ऐसे में कपड़ों की धुलाई की भी एक बड़ी समस्या सामने आ रही थी. इसी समस्या का समाधान करते हुए थाने में वॉशिंग मशीन लगाई गई है. जिसमें पुलिसकर्मी अपने समय की बचत करते हुए कपड़ों की स्वच्छ धुलाई कर सकेंगे.
डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के मुताबिक अशोक नगर थाने में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की व्यस्तता को देखते हुए वॉशिंग मशीन लगाई गई है. जिसमें पुलिसकर्मी अपनी वर्दी, सादा वस्त्र सहित अन्य कपड़ों की साफ और त्वरित धुलाई कर सकेंगे. इस लिए थाने में भामाशाहों के सहयोग से दो फुल ऑटोमेटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीने लगवाई गई है.
ये पढ़ें:: राज्य सरकार के इंतजाम नाकाफी हैं और संकीर्णता से भरे हुए हैं, इसी का कर रहे विरोधः राजेंद्र राठौड़
ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर के भूतपूर्व अध्यक्ष विजय केडिया की ओर से फुल ऑटोमेटिक फ्रंट लोडिंग एक वॉशिंग मशीन और बिरदी चंद घनश्यामदास ज्वेलर्स के वैभव अग्रवाल की ओर से एक फुल ऑटोमेटिक फ्रंट लोडिंग एक वॉशिंग मशीन अशोकनगर थानाधिकारी को सप्रेम भेंट की गई है. सोमवार को अशोक नगर थाना अधिकारी ने दोनों वॉशिंग मशीनों का शुभारंभ किया. दोनों मशीनें थाना स्टाफ को सुपुर्द की गई है. वॉशिंग मशीने लगने से थाना स्टाफ को कम से कम समय में वर्दी और अपने सादा वस्त्र सहित अन्य कपड़े धोने में सुविधा मिलेगी.