ETV Bharat / city

17 नगर पालिकाओं में वार्ड परिसीमन का काम अब नगरीय निकाय को सौंपा, इसी साल चुनाव कराने की तैयारी - Rajasthan Municipal Act 2009

कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने 12 जिला प्रशासन को 17 नगर पालिकाओं के वार्ड परिसीमन (Ward Delimitation) के काम में लगाया था. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने इसी अवधि में लॉकडाउन लगाया. जिसकी वजह से परिसीमन का काम अटक गया.

वार्ड परिसीमन, new municipal,  dlb,  lsg
वार्ड परिसीमन
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 9:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान की नवगठित 17 नई नगर पालिकाओं के चुनाव 2021 में ही होने हैं. ऐसे में इन नगर पालिकाओं में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों का परिसीमन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

स्वायत्त शासन विभाग ने ये काम पहले जिला प्रशासन को सौंपा था. लेकिन कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण परिसीमन का काम हो नहीं सका. अब इसकी जिम्मेदारी नगरीय निकायों को सौंपी गई है.

वार्ड परिसीमन, new municipal,  dlb,  lsg
वार्ड परिसीमन

अब नगरीय निकाय करेंगे परिसीमन

कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने 12 जिला प्रशासन को 17 नगर पालिकाओं के वार्ड परिसीमन के काम में लगाया था. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने इसी अवधि में लॉकडाउन लगाया. जिसकी वजह से परिसीमन का काम अटक गया. अब स्वायत्त शासन विभाग ने ये जिम्मेदारी नगर पालिका को ही सौंप दी है. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 (Rajasthan Municipal Act 2009) की धारा 6 और 9 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनगणना (Census 2011 ) वर्ष 2011 के आधार पर 17 नवगठित नगरीय निकायों में वार्डों की कुल संख्या का भी निर्धारण किया गया है.

इन नगरीय निकायों का होना है परिसीमन

नगर पालिकाजिलाप्रस्तावित वार्डजनसंख्या
बसेड़ी धौलपुर 2522872
सरमथुराधौलपुर2521110
मंडावरादौसा2010798
जावालसिरोही2010293
सीकरीभरतपुर2517148
उच्चैनभरतपुर2522445
बस्सीजयपुर3526029
पावटा-प्रागपुराजयपुर3533031
अटरूबारां2524691
सपोटरा करौली2011202
बानसूरअलवर 3527354
रामगढ़अलवर3533194
लक्ष्मणगढ़ अलवर 3526103
भोपालगढ़जोधपुर2521895
सुल्तानपुर कोटा2524273
बामनवाससवाई माधोपुर2013397
लालगढ़ जाटानश्रीगंगानगर 2516629

इन नगर पालिकाओं के चुनाव जल्द आयोजित किए जाने हैं. ऐसे में प्रत्येक वार्ड का परिसीमन प्रस्ताव नियमानुसार राज्य सरकार से अनुमोदन कराया जाना आवश्यक है. निर्धारित वार्डों का जनसंख्या के आधार पर नगर पालिकाओं का वार्ड परिसीमन करना है. परिसीमांकन के दौरान नगर पालिकाओं के वार्ड प्रस्ताव तैयार करना, वार्ड प्रस्तावों की जांच करना और उसके बाद वार्डों का प्रारंभिक प्रकाशन करना, वार्ड प्रस्ताव पर दावे और आपत्तियों का निपटारा कर राज्य सरकार से अनुमोदन करवाना और वार्डों को अंतिम कर राजपत्र में प्रकाशित करने की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी.

  1. वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार करना और प्रकाशन - 30 दिन (22 जून से 21 जुलाई)
  2. परिसीमांकन के प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित और प्राप्त करना - 15 दिन (22 जुलाई से 5 अगस्त)
  3. वार्ड गठन प्रस्ताव में नक्शे और प्राप्त दावे आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को विशेष वाहक द्वारा प्रेषित किया जाना - 10 दिन (6 अगस्त से 15 अगस्त)
  4. राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण और प्रस्तावों का अनुमोदन - 15 दिन (16 अगस्त से 30 अगस्त)

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि वार्डों का परिसीमांकन और पुनर्गठन करते समय संबंधित नियमों और पूर्व में जारी आदेशों का अध्ययन कर उन्हीं के अनुसार कार्य का निष्पादन किया जाना सुनिश्चित किया जाए.

जयपुर. राजस्थान की नवगठित 17 नई नगर पालिकाओं के चुनाव 2021 में ही होने हैं. ऐसे में इन नगर पालिकाओं में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों का परिसीमन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

स्वायत्त शासन विभाग ने ये काम पहले जिला प्रशासन को सौंपा था. लेकिन कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण परिसीमन का काम हो नहीं सका. अब इसकी जिम्मेदारी नगरीय निकायों को सौंपी गई है.

वार्ड परिसीमन, new municipal,  dlb,  lsg
वार्ड परिसीमन

अब नगरीय निकाय करेंगे परिसीमन

कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने 12 जिला प्रशासन को 17 नगर पालिकाओं के वार्ड परिसीमन के काम में लगाया था. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने इसी अवधि में लॉकडाउन लगाया. जिसकी वजह से परिसीमन का काम अटक गया. अब स्वायत्त शासन विभाग ने ये जिम्मेदारी नगर पालिका को ही सौंप दी है. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 (Rajasthan Municipal Act 2009) की धारा 6 और 9 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनगणना (Census 2011 ) वर्ष 2011 के आधार पर 17 नवगठित नगरीय निकायों में वार्डों की कुल संख्या का भी निर्धारण किया गया है.

इन नगरीय निकायों का होना है परिसीमन

नगर पालिकाजिलाप्रस्तावित वार्डजनसंख्या
बसेड़ी धौलपुर 2522872
सरमथुराधौलपुर2521110
मंडावरादौसा2010798
जावालसिरोही2010293
सीकरीभरतपुर2517148
उच्चैनभरतपुर2522445
बस्सीजयपुर3526029
पावटा-प्रागपुराजयपुर3533031
अटरूबारां2524691
सपोटरा करौली2011202
बानसूरअलवर 3527354
रामगढ़अलवर3533194
लक्ष्मणगढ़ अलवर 3526103
भोपालगढ़जोधपुर2521895
सुल्तानपुर कोटा2524273
बामनवाससवाई माधोपुर2013397
लालगढ़ जाटानश्रीगंगानगर 2516629

इन नगर पालिकाओं के चुनाव जल्द आयोजित किए जाने हैं. ऐसे में प्रत्येक वार्ड का परिसीमन प्रस्ताव नियमानुसार राज्य सरकार से अनुमोदन कराया जाना आवश्यक है. निर्धारित वार्डों का जनसंख्या के आधार पर नगर पालिकाओं का वार्ड परिसीमन करना है. परिसीमांकन के दौरान नगर पालिकाओं के वार्ड प्रस्ताव तैयार करना, वार्ड प्रस्तावों की जांच करना और उसके बाद वार्डों का प्रारंभिक प्रकाशन करना, वार्ड प्रस्ताव पर दावे और आपत्तियों का निपटारा कर राज्य सरकार से अनुमोदन करवाना और वार्डों को अंतिम कर राजपत्र में प्रकाशित करने की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी.

  1. वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार करना और प्रकाशन - 30 दिन (22 जून से 21 जुलाई)
  2. परिसीमांकन के प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित और प्राप्त करना - 15 दिन (22 जुलाई से 5 अगस्त)
  3. वार्ड गठन प्रस्ताव में नक्शे और प्राप्त दावे आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को विशेष वाहक द्वारा प्रेषित किया जाना - 10 दिन (6 अगस्त से 15 अगस्त)
  4. राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण और प्रस्तावों का अनुमोदन - 15 दिन (16 अगस्त से 30 अगस्त)

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि वार्डों का परिसीमांकन और पुनर्गठन करते समय संबंधित नियमों और पूर्व में जारी आदेशों का अध्ययन कर उन्हीं के अनुसार कार्य का निष्पादन किया जाना सुनिश्चित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.