जयपुर. सिरोही के शिवगंज कांग्रेस कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन समारोह के तहत शनिवार को वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन वर्चुअल मीटिंग में एक साथ जुड़े. सीएम गहलोत ने शिवगंज कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया और पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यालय बनाने की बात कही.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन ने कांग्रेस नेताओं को एक सलाह दी. माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ रही है और शिवगंज कांग्रेस कार्यालय के लिए भवन एक स्वतंत्रता सेनानी ने दी है, इससे बेहतर बात हो नहीं सकती. उन्होंने कहा कि भवन तो बन गए और बाकी जगह भी बनेंगे, लेकिन इसका फायदा तभी होगा जब कांग्रेस दफ्तरों के दरवाजे पीड़ित और गरीब के लिए खुले होंगे. कांग्रेस दफ्तर दुखी पीड़ित के लिए पहला और आखिरी पड़ाव बनेगा.
पढ़ें- CM गहलोत ने भी माना, 70 साल राज करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी नहीं कर पाई ये काम...
माकन ने कहा कि जब भी कोई मंत्री शिवगंज या अन्य कांग्रेस दफ्तर पहुंचे तो दफ्तर में उसकी जन सुनवाई होनी चाहिए. अजय माकन के इस बयान का समर्थन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी किया. उन्होंने कहा कि अजय माकन के इस सूत्र से ही कांग्रेस मजबूत हो सकती है.
कांग्रेस दफ्तर जनता के लिए आस्था का केंद्र बने: गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अजय माकन ने उनके दिल की बात की है कि कांग्रेस दफ्तर जनता के लिए आस्था का केंद्र बने. गहलोत ने कहा कि अक्सर यह बातें होती है कि कांग्रेस कैसे रिवाइव होगी, तो अगर कांग्रेस को रिवाइव करना है तो यह करना होगा. किसी व्यक्ति के साथ कोई अन्याय हुआ है तो उसे कांग्रेस के दफ्तर में न्याय मिले, यह काम हमने जिस दिन कर दिया उस दिन कांग्रेस पार्टी रिवाइव हो जाएगी.