ETV Bharat / city

जालोर में परिवहन विभाग की अवैध वसूली का वीडियो वायरल - वायरल वीडियो

जालोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें परिवहन विभाग का गार्ड ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा है. वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

viral video,  transport department
जालोर में परिवहन विभाग की अवैध वसूली का वीडियो वायरल
author img

By

Published : May 19, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग एक ऐसा विभाग है, जो राज्य सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व से देने वाले विभागों में है. लेकिन परिवहन विभाग के साथ भ्रष्टाचार का नाम जुड़ना कोई बड़ी बात नहीं है. यह हम नहीं कह रहे हैं, परिवहन विभाग के आंकड़े बयां करते हैं. जहां बीते दिनों नागौर में अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. तो आज एक बार फिर परिवहन विभाग के उड़न दस्ते के अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है.

पढ़ें: जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला

राजस्थान में 24 मई तक लॉकडाउन है. जिसके अंतर्गत पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरीके से बंद है. केवल गुड्स ट्रांसपोर्ट ही चालू है. केवल आवश्यक सामग्री का परिवहन ही अलाउड है. जालोर जिले का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें परिवहन विभाग का गार्ड ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा है. वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है. डीटीओ जालोर से इस बारे में फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो जालोर का है.

अवैध वसूली का वीडियो वायरल

जालोर डीटीओ ने कहा कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन इसको वायरल अब किया गया है. बीते दिनों नागौर में वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन मंत्री के ट्वीट करने के बाद निरीक्षक को एपीओ किया गया था. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या परिवहन विभाग अपनी इन हरकतों पर लगाम लगा पाएगा. या फिर परिवहन विभाग के अधिकारी इसी तरीके से भ्रष्टाचार का खेल खेलते रहेंगे. ट्रांसपोर्ट यूनियन ने भी परिवहन विभाग पर सवाल खड़े किए हैं.

जयपुर. परिवहन विभाग एक ऐसा विभाग है, जो राज्य सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व से देने वाले विभागों में है. लेकिन परिवहन विभाग के साथ भ्रष्टाचार का नाम जुड़ना कोई बड़ी बात नहीं है. यह हम नहीं कह रहे हैं, परिवहन विभाग के आंकड़े बयां करते हैं. जहां बीते दिनों नागौर में अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. तो आज एक बार फिर परिवहन विभाग के उड़न दस्ते के अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है.

पढ़ें: जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला

राजस्थान में 24 मई तक लॉकडाउन है. जिसके अंतर्गत पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरीके से बंद है. केवल गुड्स ट्रांसपोर्ट ही चालू है. केवल आवश्यक सामग्री का परिवहन ही अलाउड है. जालोर जिले का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें परिवहन विभाग का गार्ड ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा है. वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है. डीटीओ जालोर से इस बारे में फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो जालोर का है.

अवैध वसूली का वीडियो वायरल

जालोर डीटीओ ने कहा कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन इसको वायरल अब किया गया है. बीते दिनों नागौर में वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन मंत्री के ट्वीट करने के बाद निरीक्षक को एपीओ किया गया था. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या परिवहन विभाग अपनी इन हरकतों पर लगाम लगा पाएगा. या फिर परिवहन विभाग के अधिकारी इसी तरीके से भ्रष्टाचार का खेल खेलते रहेंगे. ट्रांसपोर्ट यूनियन ने भी परिवहन विभाग पर सवाल खड़े किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.