जयपुर. बीते दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक व्यक्ति अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगा रहा है कि उनके पिता कोरोना से पीड़ित थे और अस्पताल में उनका इलाज ठीक ढंग से नहीं किया गया. ऐसे में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उसके पिता ने दम तोड़ दिया. इस वीडियो में व्यक्ति मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाता नजर आ रहा है और दो दिन से प्रदेश में इस वीडियो को आरयूएचएस अस्पताल का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है.
वहीं इस वीडियो को लेकर सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी और बताया कि दरअसल, यह वीडियो आरयूएचएस अस्पताल का नहीं है. बल्कि अन्य राज्य का है और इसे आरयूएचएस का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार को बदनाम करने का आरोप भी ओएसडी लोकेश शर्मा ने लगाया है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में अवैध वसूली का Video Viral, ट्रक ड्राइवर ने किया 'खाकी' को बेनकाब
दरअसल, यह वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर का था और बीते दो दिन से इसे जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा था. ऐसे में राज्य सरकार ने साफतौर पर कहा है कि यदि प्रदेश में इस तरह का कोई झूठा वीडियो या अफवाह फैलाई जाएगी तो उस पर सरकार की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी.