जयपुर. राजधानी में दो हिस्ट्रीशीटर दानिश और मुशर्रफ के चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बीच कुछ दिन पहले पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था. लेकिन कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर दानिश के सेंट्रल जेल से सजा काटकर बाहर आने के बाद उसके साथियों ने जुलूस निकालकर उसका अपने अंदाज में स्वागत किया. जिसमें बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर शहर में दहशत फैलाई. एक हिस्ट्रीशीटर के स्वागत में की गई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया.
बता दें कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दानिश के साथियों ने जयपुर के एमडी रोड पर ये फायरिंग की. जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. वहीं इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने 7 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हिस्ट्रीशीटर दानिश को वाहनों के काफिले के साथ तेज गानों पर झूमते साथियो ने पहले माला पहनाई और फिर सड़क पर उतर कर सरेआम हवाई फायर किए.
इस बीच काफिले में से कई बदमाशों ने बीच सड़क पर उत्पात भी मचाया. लेकिन किसी की हिमाकत नहीं हुई कि इन बदमाशों को रोक सके. ऐसे में क्षेत्र के लोगों में काफी देर तक दहशत का माहौल रहा. वहीं किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
ये पढें: अपराधी के जेल से बाहर आने की खुशी में फायरिंग करने वाले 7 लोग गिरफ्तार
बता दें कि कुछ दिन पूर्व कुख्यात बदमाश दानिश को रामगंज पुलिस और स्पेशल टीम ने घेराबंदी कर दबोचा था. जहां से पुलिस ने दानिश के कब्जे से 1 विदेशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. पुलिस की मानें तो दानिश और मुशर्रफ की गैंग के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते अवैध हथियारों का इस्तेमाल गैंगवार में हो सकता था. दोनों के बीच सट्टा कारोबार को लेकर दुश्मनी बनी हुई है. ऐसे में दानिश ने जेल से छूटने के बाद गैंग के साथियों से अपना दबदबा कायम रखने के लिए सरेराह हवाई फायर करवाए.
ये पढें: क्लीन स्वीप ऑपरेशन: हिस्ट्रीशीटर मुशर्रफ गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की. दानिश सहित उसके 7 साथी फैजान, शाहरुख, अयूब, वसीम, मुनव्वर, बिलाल और फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वीडियो के आधार पर रैली में शामिल अन्य बदमाशों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है.