ETV Bharat / city

जयपुर की सड़कों पर निकला विंटेज कारों का कारवां, आजादी के समय की रहीं हैं गवाह - Jaipur latest news

जयपुर में रविवार को विंटेज कार रैली का आयोजन (vintage car rally in Jaipur) किया गया. रैली में कुल 127 कारें शामिल हुईं. इस दौरान लोगों में विंटेज कार की फोटो खींचने और उसके साथ सेल्फी लेने की भी होड़ देखी गई.

vintage car rally in Jaipur
विंटेज कारों का कारवां
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:48 PM IST

जयपुर. जयपुर की सड़कों पर रविवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. राजधानी में आज राजपुताना ऑटोमेटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से 23वीं विंटेज कर रैली (vintage car rally in Jaipur) का आयोजन किया गया. पुराने जमाने की तमाम विंटेज कारों का कारवां सड़क पर निकला तो लोग देखते ही रह गए.

राजस्थान और देश के चुनिंदा शहरों से विंटेज कारें जयपुर आईं. आजादी से पहले और बाद के इतिहास की गवाह रहीं इन विंटेज कारों की रविवार को रैली निकाली गई. 127 कारों का कारवां जयपुर के अलग अलग इलाकों से गुजरा. जहां-जहां से भी ये विंटेज कारें निकलीं वहां लोगों की आंखें ही ठहर गईं. राजस्थान और देश के अलग-अलग हिस्सों से आई यह विंटेज कारें जयपुर स्थित एक निजी होटल से रवाना हुईं और मुख्य मार्गों से होते हुए आगरा रोड स्थित रिसॉर्ट पहुंचीं. वहां से वापस यह रैली जैकब होटल आईं जहां पुरस्कार वितरण हुआ.

vintage car rally in Jaipur
जयपुर की सड़कों पर विंटेज कारें

पढ़ें.विंटेज कार रैली का हुआ आयोजन, शहर के लोगों ने देखी विंटेज कार

इन विंटेज कारों में से बेस्ट मेंटेन कार, बेस्ट रिस्टोर्ड कार, मोस्ट ओरिजनल, मोस्ट रेयर और स्पेशल कैटेगरी में पुरस्कार भी दिए गए. लोगों में इन कारों की फोटो के साथ ही सेल्फी भी ली. लोगों में इन कारों के बारे में जानकारी लेने की उत्सुकता भी देखने को मिली. रैली में दिल्ली व अन्य जगहों से 22 कारें शामिल हुई. इसके अलावा जयपुर से भी 105 कारें शामिल हुईं. राजपूताना ऑटोमेटिव स्पोर्ट्स कार क्लब के इस आयोजन में 1913 की फोर्ड भी शामिल थी. यह कार सबके आकर्षण का केंद्र रही.

जयपुर. जयपुर की सड़कों पर रविवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. राजधानी में आज राजपुताना ऑटोमेटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से 23वीं विंटेज कर रैली (vintage car rally in Jaipur) का आयोजन किया गया. पुराने जमाने की तमाम विंटेज कारों का कारवां सड़क पर निकला तो लोग देखते ही रह गए.

राजस्थान और देश के चुनिंदा शहरों से विंटेज कारें जयपुर आईं. आजादी से पहले और बाद के इतिहास की गवाह रहीं इन विंटेज कारों की रविवार को रैली निकाली गई. 127 कारों का कारवां जयपुर के अलग अलग इलाकों से गुजरा. जहां-जहां से भी ये विंटेज कारें निकलीं वहां लोगों की आंखें ही ठहर गईं. राजस्थान और देश के अलग-अलग हिस्सों से आई यह विंटेज कारें जयपुर स्थित एक निजी होटल से रवाना हुईं और मुख्य मार्गों से होते हुए आगरा रोड स्थित रिसॉर्ट पहुंचीं. वहां से वापस यह रैली जैकब होटल आईं जहां पुरस्कार वितरण हुआ.

vintage car rally in Jaipur
जयपुर की सड़कों पर विंटेज कारें

पढ़ें.विंटेज कार रैली का हुआ आयोजन, शहर के लोगों ने देखी विंटेज कार

इन विंटेज कारों में से बेस्ट मेंटेन कार, बेस्ट रिस्टोर्ड कार, मोस्ट ओरिजनल, मोस्ट रेयर और स्पेशल कैटेगरी में पुरस्कार भी दिए गए. लोगों में इन कारों की फोटो के साथ ही सेल्फी भी ली. लोगों में इन कारों के बारे में जानकारी लेने की उत्सुकता भी देखने को मिली. रैली में दिल्ली व अन्य जगहों से 22 कारें शामिल हुई. इसके अलावा जयपुर से भी 105 कारें शामिल हुईं. राजपूताना ऑटोमेटिव स्पोर्ट्स कार क्लब के इस आयोजन में 1913 की फोर्ड भी शामिल थी. यह कार सबके आकर्षण का केंद्र रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.