जयपुर. पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश पिछले 2 साल से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी सरगहमी से तलाश कर रही थी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त 2019 में सुशीला यादव नामक महिला ने सरकारी टीचर की नौकरी लगाने के नाम पर रोहित सैन और ऋतुराज शर्मा के खिलाफ 12 लाख रुपए की ठगी करने का प्रकरण दर्ज करवाया था.
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिसंबर 2019 में ऋतुराज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. प्रकरण में रोहित सैन फरार चल रहा था. पुलिस पिछले 2 साल से फरार चल रहे रोहित की तलाश में लगी हुई थी. मुखबीर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि रोहित जयपुर आने वाला है.
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मांगलियावास स्थित एआर पैराडाइज के पास से रोहित सैन को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे प्रकरण में पूछताछ कर रही है.
वहीं आरोपी ने और कितने लोगों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया है इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी द्वारा पीड़ित महिला से ठगी गई लाखों रुपए की राशि को कहां पर खर्च किया गया इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. पिछले 2 साल आरोपी ने किन-किन स्थानों पर रहकर फरारी काटी इस बारे में भी पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है.