जयपुर. प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. वसुंधरा राजे ने शुक्रवार देर रात ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या सरकार ने वास्तव में अपराधियों के सामने हथियार डाल दिए हैं?
-
राज्य की कांग्रेस सरकार जवाब दे कि #Rajasthan में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है?
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
डेढ़ साल पहले तक शांति टापू के रूप में प्रसिद्ध हमारा प्रदेश अब अपराध का अड्डा क्यों बन गया है?
क्या सरकार ने वास्तव में अपराधियों के सामने हथियार डाल दिए हैं?
">राज्य की कांग्रेस सरकार जवाब दे कि #Rajasthan में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है?
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 3, 2020
डेढ़ साल पहले तक शांति टापू के रूप में प्रसिद्ध हमारा प्रदेश अब अपराध का अड्डा क्यों बन गया है?
क्या सरकार ने वास्तव में अपराधियों के सामने हथियार डाल दिए हैं?राज्य की कांग्रेस सरकार जवाब दे कि #Rajasthan में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है?
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 3, 2020
डेढ़ साल पहले तक शांति टापू के रूप में प्रसिद्ध हमारा प्रदेश अब अपराध का अड्डा क्यों बन गया है?
क्या सरकार ने वास्तव में अपराधियों के सामने हथियार डाल दिए हैं?
राजे ने अपने ट्वीट में अलवर के थानागाजी में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट, दौसा में मजदूर मां को खाना देने जा रही बच्ची का अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म और जोधपुर के फलोदी में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा है.
-
अलवर के थानागाजी में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट, दौसा में मजदूर मां को खाना देने जा रही बच्ची का अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म और जोधपुर के फलौदी में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो वायरल . . . #Alwar #Dausa #Jodhpur #Rajasthan #CrimeAgainstWomen
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अलवर के थानागाजी में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट, दौसा में मजदूर मां को खाना देने जा रही बच्ची का अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म और जोधपुर के फलौदी में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो वायरल . . . #Alwar #Dausa #Jodhpur #Rajasthan #CrimeAgainstWomen
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 3, 2020अलवर के थानागाजी में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट, दौसा में मजदूर मां को खाना देने जा रही बच्ची का अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म और जोधपुर के फलौदी में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो वायरल . . . #Alwar #Dausa #Jodhpur #Rajasthan #CrimeAgainstWomen
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 3, 2020
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी का पोस्टमार्टम, किसको क्या मिला और किसने क्या खोया, यहां जानिए...
साथ ही सीएम राजे ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर आखिर अंकुश क्यों नहीं लग रहा. राजे ने अपने ट्विटर में यह भी लिखा कि डेढ़ साल पहले तक शांति टापू के रूप में प्रसिद्ध हमारा प्रदेश अब अपराध का अड्डा क्यों बना हुआ है? इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.