ETV Bharat / city

Rajasthan University: डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर छात्रों का हंगामा, पुलिस से हुई धक्कामुक्की - Rajasthan hindi news

छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई से महासचिव प्रत्याशी रहे संजय चौधरी और उनके सहयोगियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के नामांकन में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए डीएसडब्ल्यू कार्यालय का घेराव किया.

डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर छात्रों का हंगामा
डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर छात्रों का हंगामा
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 9:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव (Rajasthan University) में एनएसयूआई से महासचिव प्रत्याशी रहे संजय चौधरी और उनके समर्थकों ने बुधवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय (DSW Office) का घेराव किया. इस दौरान हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस प्रशासन (protest in Rajasthan University) ने रोका तो दोनों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक छात्रा की तबीयत भी खराब हो गई, जिसे इमरजेंसी में अस्पताल ले जाया गया.

वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के नामांकन में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए कुलपति, डीएसडब्ल्यू सहित चुनाव कार्य में लगे कई प्रोफेसर्स को कटघरे में खड़ा कर दिया.

पढ़ें. NSUI नेता संजय चौधरी ने छात्रसंघ चुनाव में धांधली का लगाया आरोप, कुलपति आवास घेराव की दी चेतावनी

राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर बुधवार को तकरीबन आधे घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां छात्रों ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय का घेराव करते हुए हंगामा किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से रोके जाने पर धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी. वहीं एनएसयूआई के महासचिव प्रत्याशी संजय चौधरी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राजीव जैन, डीएसडब्ल्यू प्रो. सरीना कालिया और प्रो. एसएल शर्मा समेत अन्य पर धांधली का आरोप लगाया.

संजय चौधरी ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश अनुसार महासचिव बने अरविंद जाजड़ा को प्रोविजनल एडमिशन देते हुए चुनाव लड़ने की छूट दी गई थी, लेकिन कोर्ट ने कहीं भी अन्य आवश्यक योग्यता में छूट प्रदान नहीं की. जबकि अरविंद जाजड़ा का एक साल का ईयर गैप है और नियमों के आधार पर वह चुनाव लड़ने योग्य नहीं थे. एबीवीपी और संघ के दबाव में प्रोफ़ेसर्स ने उसे चुनाव लड़ने की अनुमति दी जो पूरी तरह कॉन्स्टिट्यूशन के खिलाफ है.

पढ़ें. छात्रसंघ महासचिव जाजड़ा और कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल लाइब्रेरी का तोड़ा ताला, इसे उद्घाटन बताया

अब उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है जिसकी 22 सितंबर को सुनवाई है. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्राओं ने महिला पुलिसकर्मी के नहीं होने पर सवाल उठाते हुए, पुरुष पुलिसकर्मियों पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप भी लगाया. हालांकि प्रदर्शन के दौरान डीएसडब्ल्यू चैंबर में ताला जड़ा मिला और प्रोफेसर्स भी मौजूद नहीं थे. इस पर डीएसडब्ल्यू कार्यालय में ज्ञापन छोड़कर छात्रों ने कुलपति कार्यालय का रुख किया और चेतावनी दी कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता विरोध जारी रहेगा.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव (Rajasthan University) में एनएसयूआई से महासचिव प्रत्याशी रहे संजय चौधरी और उनके समर्थकों ने बुधवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय (DSW Office) का घेराव किया. इस दौरान हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस प्रशासन (protest in Rajasthan University) ने रोका तो दोनों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक छात्रा की तबीयत भी खराब हो गई, जिसे इमरजेंसी में अस्पताल ले जाया गया.

वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के नामांकन में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए कुलपति, डीएसडब्ल्यू सहित चुनाव कार्य में लगे कई प्रोफेसर्स को कटघरे में खड़ा कर दिया.

पढ़ें. NSUI नेता संजय चौधरी ने छात्रसंघ चुनाव में धांधली का लगाया आरोप, कुलपति आवास घेराव की दी चेतावनी

राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर बुधवार को तकरीबन आधे घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां छात्रों ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय का घेराव करते हुए हंगामा किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से रोके जाने पर धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी. वहीं एनएसयूआई के महासचिव प्रत्याशी संजय चौधरी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राजीव जैन, डीएसडब्ल्यू प्रो. सरीना कालिया और प्रो. एसएल शर्मा समेत अन्य पर धांधली का आरोप लगाया.

संजय चौधरी ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश अनुसार महासचिव बने अरविंद जाजड़ा को प्रोविजनल एडमिशन देते हुए चुनाव लड़ने की छूट दी गई थी, लेकिन कोर्ट ने कहीं भी अन्य आवश्यक योग्यता में छूट प्रदान नहीं की. जबकि अरविंद जाजड़ा का एक साल का ईयर गैप है और नियमों के आधार पर वह चुनाव लड़ने योग्य नहीं थे. एबीवीपी और संघ के दबाव में प्रोफ़ेसर्स ने उसे चुनाव लड़ने की अनुमति दी जो पूरी तरह कॉन्स्टिट्यूशन के खिलाफ है.

पढ़ें. छात्रसंघ महासचिव जाजड़ा और कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल लाइब्रेरी का तोड़ा ताला, इसे उद्घाटन बताया

अब उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है जिसकी 22 सितंबर को सुनवाई है. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्राओं ने महिला पुलिसकर्मी के नहीं होने पर सवाल उठाते हुए, पुरुष पुलिसकर्मियों पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप भी लगाया. हालांकि प्रदर्शन के दौरान डीएसडब्ल्यू चैंबर में ताला जड़ा मिला और प्रोफेसर्स भी मौजूद नहीं थे. इस पर डीएसडब्ल्यू कार्यालय में ज्ञापन छोड़कर छात्रों ने कुलपति कार्यालय का रुख किया और चेतावनी दी कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता विरोध जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.