जयपुर. राजस्थान में मानसून को विदा हुए करीब एक महीना बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में अभी भी बारिश व बूंदाबांदी का क्रम जारी है. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश के बाड़मेर और बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है. साथ ही इस आफत भरी मानसून के बरसने से किसानों की फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के दिन और रात के तापमान में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के 12 से अधिक शहरों का तापमान 30 डिग्री के पार बना हुआ है. वहीं रात का तापमान भी अब 20 डिग्री को क्रॉस कर चुका है.
मौसम विभाग का मानना था कि दिवाली के बाद से तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा, लेकिन अब दिवाली भी बीत चुकी है, लेकिन तापमान में एक बार फिर इजाफा ही देखने को मिला है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होती और फिर हवाएं उत्तरी होने से जोधपुर में तापमान कम होने की संभावना थी. जिससे ठंडक बढ़ जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पढ़ेः प्रदेश के मरीजों के लिए खुशखबरीः 108 एंबुलेंस की हड़ताल समाप्त
शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का दिन और रात का तापमान (डिग्री में)
- अजमेर 34.4, 21.4
- जयपुर 34.4, 19.7
- उदयपुर 32.2, 19.2
- कोटा 34.7, 19.0
- बाड़मेर 35.7, 23.4
- जैसलमेर 30.8, 23.4
- जोधपुर 35.1, 20.9
- बीकानेर 29.5, 20.4
- चूरू 37.5, 19.2
- श्रीगंगानगर 29.2, 19.3