ETV Bharat / city

परीक्षा में नकल रोकने का अनोखा तरीका, बच्चों को पहनाया कार्डबोर्ड का डिब्बा

कर्नाटक के हावेरी से एक बेहद अजीब घटना सामने आई है. हावेरी के भगत प्री यूनिवर्सिटी में छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए उनके सिर पर कार्डबोर्ड का डिब्बा पहना दिया गया. इस डिब्बे में आंखों के सामने दो छेद कर दिए गए, ताकि स्टूडेंटस सिर्फ सवाल देख पाएं और जवाब लिख पाएं.

परीक्षा में नकल रोकने का अनोखा तरीका, Unique way to prevent cheating in examinations
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 2:45 AM IST

कर्नाटक (हावेरी). परीक्षा के समय नकल रोकने के लिए स्कूल और कॉलेज प्रशासन क्या-क्या नहीं करते. परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता है. साथ ही कभी रोल नंबर में बदलाव तो कहीं-कहीं स्टूडेंट्स को घड़ी पहनने, जूते पहनने यहां तक कि लड़कियों को चूड़ी, झुमके और मेहंदी लगाने पर भी रोक लगा दी जाती है. वहीं, परीक्षा में नकल रोकने के लिए कर्नाटक के एक कॉलेज ने एक अनोखा तरीका निकाला है.

नकल रोकने के लिए कॉलेज ने स्टूडेंट्स के सिर पर पहनाया गत्ता

दरअसल, कर्नाटक के हावेरी स्थित भगत प्री यूनिवर्सिटी में बच्चे नकल नहीं कर सके इसलिए बच्चों के सिर पर गत्ते के डिब्बे पहना दिए गए. वहीं, कार्डबोर्ड के डिब्बों में आगे की तरफ आंखों के पास दो छेद कर दिए गए, ताकि स्टूडेंटस अपना सवाल देख सकें और उसका जवाब लिख पाएं.

राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अब मामला सामने आने के बाद कॉलेज को एक नोटिस जारी कर दिया है. वहीं, इस मामले के बारे में सार्वजनिक निर्देश विभाग के उप निदेशक एसएस पीरजे ने कहा कि हमने नोटिस जारी करते हुए कॉलेज प्रबंधन को एक लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा संज्ञान में आती है तो विभाग स्कूल का लाइसेंस भी रद्द कर सकता है.

कर्नाटक (हावेरी). परीक्षा के समय नकल रोकने के लिए स्कूल और कॉलेज प्रशासन क्या-क्या नहीं करते. परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता है. साथ ही कभी रोल नंबर में बदलाव तो कहीं-कहीं स्टूडेंट्स को घड़ी पहनने, जूते पहनने यहां तक कि लड़कियों को चूड़ी, झुमके और मेहंदी लगाने पर भी रोक लगा दी जाती है. वहीं, परीक्षा में नकल रोकने के लिए कर्नाटक के एक कॉलेज ने एक अनोखा तरीका निकाला है.

नकल रोकने के लिए कॉलेज ने स्टूडेंट्स के सिर पर पहनाया गत्ता

दरअसल, कर्नाटक के हावेरी स्थित भगत प्री यूनिवर्सिटी में बच्चे नकल नहीं कर सके इसलिए बच्चों के सिर पर गत्ते के डिब्बे पहना दिए गए. वहीं, कार्डबोर्ड के डिब्बों में आगे की तरफ आंखों के पास दो छेद कर दिए गए, ताकि स्टूडेंटस अपना सवाल देख सकें और उसका जवाब लिख पाएं.

राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अब मामला सामने आने के बाद कॉलेज को एक नोटिस जारी कर दिया है. वहीं, इस मामले के बारे में सार्वजनिक निर्देश विभाग के उप निदेशक एसएस पीरजे ने कहा कि हमने नोटिस जारी करते हुए कॉलेज प्रबंधन को एक लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा संज्ञान में आती है तो विभाग स्कूल का लाइसेंस भी रद्द कर सकता है.

Intro:Body:

Cardboard boxes around students' head to make exams transparent: Photo gone viral



Haveri: Exams should be transparent. For this reason there are several measures to be taken, including installation of a CC camera in test rooms. But in the Bhagat PU college in the Haveri district, students have written exams wearing Cardboard boxes around their heads.



Few days back Commerce and Science dept's had been conducted examinations in the Bhagat PU college. This education institution made the entire class wear boxes on their heads apparently to stop the students from copying and cheating in the exam. 



The photos have gone viral on a Facebook account of president of this institution Sathish. After photos gone viral Education Board authorities visited the college and strictly warned institution's president to not to conducts exams in this way and taken confession letter from the educational institution





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.