ETV Bharat / city

ये बकरे हैं सबसे खास...किसी के कान पर लिखा है 'अल्लाह' तो किसी के पेट पर बना है 'चांद' - Bakra Mandi in Jaipur

जयपुर में स्थित बकरा मंडी (Bakra Mandi in Jaipur) में दो साल बाद लगी बकरा मंडी में कुछ बकरे सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन बकरों के कान और पेट पर 'अल्लाह' का नाम लिखा हुआ है. इन बकरों की कीमत लाखों रुपए तक लग चुकी है.

Goat Market in Jaipur
जयपुर में ये बकरे हैं सबसे खास
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 6:01 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के ईदगाह के पास दो साल बाद लगी बकरा मंडी में कुछ बकरे (Goats with allah written on ear) लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आकर्षण का केंद्र बने बकरों के कान और पेट पर 'अल्लाह' का नाम लिखा होने के साथ ही कुछ बकरों की पीठ पर चांद बना हुआ है. बकरों के मालिक लाखों रुपये की बोली लगने के बावजूद भी इन बकरों को बेचने को तैयार नही हैं.

आकर्षण का केंद्र बने इन बकरों को देखने के लिए लोग दूर दराज से आ रहे हैं. ये बकरे सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं. मंडी में लोग इन बकरों के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं. इन बकरों की कीमत 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक लग चुकी है. इसके बावजूद बकरा मालिक इनको बेचने को तैयार नही हैं. विशेष रूप से 'अल्लाह' और 'चांद' बने होने के कारण बकरा मालिक इनके अधिक पैसे मांग रहे हैं.

पढ़ें. Bakrid 2022: आगर मालवा के पशु हाट बाजार में 11 लाख 786 रुपए का बकरा, रोज खाता है 100 ग्राम काजू और बादाम

उनका कहना है कि मन माफिक कीमत मिलने पर ही वे बकरा बेचेंगे. ईदगाह में 2 साल बाद सामूहिक रूप से बकरा मंडी लगाई गई है, इससे पहले कोरोना के कारण बकरा मंडी नहीं लगाई गई थी. यहां की व्यवस्थाओं पर बकरा मालिकों ने संतोष जताया. उन्होंने कहा कि दो साल बाद बकरा मंडी लगाई गई है, इसलिए वे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि बकरों को खरीदने और बेचने के लिए बड़ी संख्या में लोग बकरा मण्डी आ रहे हैं.

सुजानगढ़ से आए बकरा मालिक ने बताया कि उनके बकरे पर अल्लाह और चांद का निशान बना हुआ है. उन्होंने बकरे की 5 लाख 35 हजार की कीमत लगाई है. बकरा मंडी में अब तक इस बकरे की साढ़े तीन लाख रुपये की कीमत लग चुकी है, लेकिन वे अपने बकरे को 5 लाख 35 हजार में ही बेचेंगे.

जयपुर. राजधानी जयपुर के ईदगाह के पास दो साल बाद लगी बकरा मंडी में कुछ बकरे (Goats with allah written on ear) लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आकर्षण का केंद्र बने बकरों के कान और पेट पर 'अल्लाह' का नाम लिखा होने के साथ ही कुछ बकरों की पीठ पर चांद बना हुआ है. बकरों के मालिक लाखों रुपये की बोली लगने के बावजूद भी इन बकरों को बेचने को तैयार नही हैं.

आकर्षण का केंद्र बने इन बकरों को देखने के लिए लोग दूर दराज से आ रहे हैं. ये बकरे सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं. मंडी में लोग इन बकरों के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं. इन बकरों की कीमत 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक लग चुकी है. इसके बावजूद बकरा मालिक इनको बेचने को तैयार नही हैं. विशेष रूप से 'अल्लाह' और 'चांद' बने होने के कारण बकरा मालिक इनके अधिक पैसे मांग रहे हैं.

पढ़ें. Bakrid 2022: आगर मालवा के पशु हाट बाजार में 11 लाख 786 रुपए का बकरा, रोज खाता है 100 ग्राम काजू और बादाम

उनका कहना है कि मन माफिक कीमत मिलने पर ही वे बकरा बेचेंगे. ईदगाह में 2 साल बाद सामूहिक रूप से बकरा मंडी लगाई गई है, इससे पहले कोरोना के कारण बकरा मंडी नहीं लगाई गई थी. यहां की व्यवस्थाओं पर बकरा मालिकों ने संतोष जताया. उन्होंने कहा कि दो साल बाद बकरा मंडी लगाई गई है, इसलिए वे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि बकरों को खरीदने और बेचने के लिए बड़ी संख्या में लोग बकरा मण्डी आ रहे हैं.

सुजानगढ़ से आए बकरा मालिक ने बताया कि उनके बकरे पर अल्लाह और चांद का निशान बना हुआ है. उन्होंने बकरे की 5 लाख 35 हजार की कीमत लगाई है. बकरा मंडी में अब तक इस बकरे की साढ़े तीन लाख रुपये की कीमत लग चुकी है, लेकिन वे अपने बकरे को 5 लाख 35 हजार में ही बेचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.