जयपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर की जा रही वर्चुअल रैलियों के राजस्थान प्रभारी है. ऐसे में शनिवार को राजस्थान के इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की.
इस दौरान भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी भी उनके साथ मौजूद रहें. मुलाकात के बाद शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मोदी 2.0 का एक साल पूरा हुआ है, लेकिन कोरोना के चलते जिस तरह की परिस्थितियां देश और दुनिया में है, ऐसे में इस समय खुशी का इजहार करना ठीक नहीं था.
पढ़ेंः विशेष लेख : पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 में भारत को 168 वां स्थान
लेकिन सरकार ने एक साल में जो निर्णय लिए है और जिन बड़े रिफॉर्म के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने का काम करते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए इस आपदा के समय को भी अवसर में बदलने का प्रयास किया, वो डिजिटल तरीके से जनता और समाज के बीच पहुंचना चाहिए.
इसके लिए कुछ कार्यक्रम भाजपा की ओर से रखे गए है. उन्हीं की प्रगति को लेकर प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात की गई है. वहीं इस मुलाकात के बाद शेखावत राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे पं. भंवर लाल शर्मा के निवास पर पहुंचे और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया.