जयपुर. शहरों का आधारभूत ढांचा मजबूत हो ताकि वहां के नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सके और योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो. सीएम की इस सोच को धरातल पर उतारने के क्रम में धौलपुर में 18.40 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले टाउन हॉल का यूडीएच मंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2020-21 के तहत टाउन हॉल निर्माण का कार्य किया जाना है.
18.40 करोड़ की लागत से धौलपुर में बनने वाला टाउन हॉल 9457 वर्ग मीटर भूखंड में बनाया जाएगा. जिसमें 800 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी की मौजूदगी में धौलपुर टाउन हॉल का वर्चुअल शिलान्यास किया. वहीं मौके से धौलपुर सभापति खुशबू सिंह, उपसभापति माया शर्मा, अन्य पार्षद और अधिकारी भी जुड़े.
इस दौरान धारीवाल ने बताया कि धौलपुर में विकास कार्य अमृत योजना के प्रथम फेस के अंतर्गत 17.52 करोड़ की लागत से 35 किलोमीटर सीवरेज लाइन 3550 सीवरेज कनेक्शन किए जाएंगे.
अब तक 30.70 किलोमीटर सीवरेज लाइन और 2320 सीवरेज कनेक्शन किए जा चुके हैं. धौलपुर में गौशाला पार्क, लीला बिहार पार्क, हाउसिंग बोर्ड पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है. जिसपर 1.42 करोड रुपए खर्च हुए हैं. वाटर वर्क्स चौराहा से मचकुंड तक रोड के दोनों ओर 2 किलोमीटर साइकिल, पैदल ट्रैक का निर्माण कराया गया है. साथ ही 1000 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए हैं. इसके अलावा धौलपुर में 9.99 करोड़ की लागत से 58 सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य कराया गया है. 70.78 लाख की लागत से अंबेडकर भवन का निर्माण, 1.05 करोड़ की लागत से कब्रिस्तान और श्मशान घाटों का सौंदर्यीकरण और 1.78 करोड़ की लागत से 10 मॉडर्न टॉयलेट का निर्माण कार्य करवाया गया है.
धारीवाल ने बताया कि राजाखेड़ा और धौलपुर नगर परिषद को सीवरेज लाइन और मेनहॉल सफाई के लिए एक-एक 2000 लीटर की सक्शन मशीन, नगर परिषद धौलपुर को एक 4500 लीटर की सक्शन मशीन, एक ऑटो टिपर विद क्वीन कंपार्टमेंट, एक रिफ्यूजी कंपैक्टर और एक वैक्यूम रोड स्वीपर अलॉट किया गया है. उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत धौलपुर जिले की सात इंदिरा रसोई के माध्यम से अब तक 6 लाख जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया है.फिलहाल ये कार्य निशुल्क कराया जा रहा है. ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए धौलपुर में 100 सिलेंडर प्रतिदिन का एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना को देखते हुए नगर परिषद मास्क का और अधिक वितरण करें. प्रशासन शहरों के संग अभियान में भूखंड का नियमन कर लगभग 10 लाख पट्टे दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इस दौरान मौजूद रहे राजाखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि धौलपुर नगर परिषद की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जाना है. इसके लिए वहां पर लैंड बैंक की स्थापना की जाएगी. जिससे जमीनों का उपयोग कर राजस्व अर्जित किया जाएगा. साथ ही यूडी टैक्स की वसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने शहर में जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन नहीं डली है और जहां सीवरेज कनेक्शन नहीं हुए हैं. वहां सीवर लाइन और सीवरेज कनेक्शन करवाए जाने की मांग की. साथ ही कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य चालू करने से पहले प्रस्तावित गैस लाइन डलवाने के कार्य को संपादित किया जाए. जिससे सड़क निर्माण में व्यवधान नहीं आएगा.