ETV Bharat / city

जयपुर में कमर्शियल Tax Office में प्रशासनिक अधिकारी 34 हजार रिश्वत लेते हुए Trap - officer taking bribe

जयपुर में गुरुवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल, ACB ने कमर्शियल टैक्स ऑफिस में एक प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. फिलहाल, अधिकारी से पूछताछ जारी है.

प्रशासनिक अधिकारी  धिकारी रिश्वत लेते हुए ट्रैप  एसीबी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार  acb action in jaipur  jaipur news  commercial tax office  administration officer  officer taking bribe
34 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 6:14 PM IST

जयपुर. ACB ने कमर्शियल टैक्स ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. एसीबी टीम ने प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल कद्दुस को परिवादी से 34 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा है. अधिकारी ने परिवादी से कर निर्धारण की एवज में रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद एसीबी ने पूरी ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

34 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

जानकारी के मुताबिक कमर्शियल टैक्स ऑफिस में अधिकारी को ट्रैप करने की कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. परिवादी ने एसीबी कार्यालय में अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके बाद एसीबी ने मोबाइल को सर्विलांस पर रखा और गुरुवार को जैसे ही एसीबी को पता चला कि अधिकारी परिवादी से रिश्वत लेने वाला है. ऐसे में एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंः ACB ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

एसीबी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया गया था कि कमर्शियल टैक्स ऑफिस में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल कद्दूस ने कर निर्धारण की एवज में रिश्वत की मांग की है. इस कार्य के लिए 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई, जिस पर एसीबी ने सत्यापन करवाया.

सत्यापन होने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अधिकारी को 34 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अधिकारी से पूछताछ की जा रही है. रिश्वत के मामले में और किन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध हो सकती है, उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. एसीबी की टीम गिरफ्तार किए गए आरोपी के आवासों पर भी दस्तावेजों की जांच कर रही है. फिलहाल एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. ACB ने कमर्शियल टैक्स ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. एसीबी टीम ने प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल कद्दुस को परिवादी से 34 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा है. अधिकारी ने परिवादी से कर निर्धारण की एवज में रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद एसीबी ने पूरी ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

34 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

जानकारी के मुताबिक कमर्शियल टैक्स ऑफिस में अधिकारी को ट्रैप करने की कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. परिवादी ने एसीबी कार्यालय में अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके बाद एसीबी ने मोबाइल को सर्विलांस पर रखा और गुरुवार को जैसे ही एसीबी को पता चला कि अधिकारी परिवादी से रिश्वत लेने वाला है. ऐसे में एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंः ACB ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

एसीबी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया गया था कि कमर्शियल टैक्स ऑफिस में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल कद्दूस ने कर निर्धारण की एवज में रिश्वत की मांग की है. इस कार्य के लिए 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई, जिस पर एसीबी ने सत्यापन करवाया.

सत्यापन होने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अधिकारी को 34 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अधिकारी से पूछताछ की जा रही है. रिश्वत के मामले में और किन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध हो सकती है, उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. एसीबी की टीम गिरफ्तार किए गए आरोपी के आवासों पर भी दस्तावेजों की जांच कर रही है. फिलहाल एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.