जयपुर. प्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर लगातार सियासत तेज हो रही है. वहीं दूसरी ओर अब ट्रांसपोर्टर्स ने भी बढ़ते दामों को लेकर विरोध किया है. ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध जताया गया है.
ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अनिल आनंद ने बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में करीब 9 रुपये प्रति लीटर और हरियाणा में 4 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हैं. साथ ही एमपी में पेट्रोल डीजल की दरों में करीब डेढ़ से 2 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. केंद्र और राज्य सरकार को चाहिए कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करके आम आदमी को राहत दें, ताकि महंगाई नहीं बढ़े.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर आज भी 9 फ्लाइट रद्द
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौर ने बताया कि 10 सालों में यह पहला मौका है, जब रोजाना पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. वह भी ऐसे समय में जब राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट लगाया हुआ है. जिसमें राहत दी जानी चाहिए.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में 46 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.रविवार को पेट्रोल के दाम में 0.38 पैसे और डीजल के दाम में 59 पैसों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमत 86.30 रुपये और डीजल की कीमत 79.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जिसको देखते हुए राजस्थान ट्रांसपोर्ट की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है.