जयपुर. बीवीजी कंपनी (BVG Company) सीडी कांड में संघ प्रचारक निम्बाराम का नाम सामने आने के साथ ही राजस्थान की सियासत उबाल पर है. बीजेपी ने एसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया तो पलटवार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास सामने आए. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के नेता यह बताएं कि एसीबी में किस कांग्रेस नेता का नाम है. सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी नहीं करें.
सीडी कांड में कांग्रेस का कोई रोल नहीं है
खाचरियावास ने कहा कि सीडी कांड में किसी भी तरीके से कांग्रेस का कोई रोल नहीं है. न कांग्रेस ने सीडी बनाई और न ही एसीबी ने यह सीडी बनाई, जिसने भी सीडी बनाई वह सामने आने के बाद ही एसीबी ने इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. अब जब इस सीडी कांड में बीवीजी और आरएसएस का चाल चरित्र सबके सामने आ गया है तो अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं.
बीजेपी मुद्दे को डायवर्ट करने में लगी है
अगर बीजेपी के नेताओं को लगता है कि एसीबी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है तो वह यह बता दें कि कौन से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता के खिलाफ सीबीआई जांच लंबित है. सरकार का कोई भी रोल इस पूरे मामले में नही है. अब जब आरएसएस जनता के सामने सिद्धांत और विचारों की बड़ी-बड़ी बातें करता था, उसी के संघ प्रचारक का नाम इस सीडी कांड में सामने आया तो वह अब इस मुद्दे को डायवर्ट करने में लगी हुई है.
RSS का असली चेहरा सबके सामने आ गया
उन्होंने ने कहा कि लोग आरएसएस पर भरोसा करते थे, लेकिन अब उसका असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है. किस तरीके से बीवीजी कंपनी के साथ मिलकर बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे थे, यह सब अब जनता के सामने आ गया है. ACB जब निष्पक्ष जांच कर रही है और इसमें दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहे हैं तो बीजेपी इसको लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है.
पढ़ें- संघ और भाजपा में भ्रष्टाचार हावी, RSS के क्षेत्रीय प्रचारक को गिरफ्तार करे सरकार: डोटासरा
खचारियावास ने कहा कि बीजेपी यह बता दें कि जो सीडी बाजार में आई है वह क्या कांग्रेस सरकार ने बनाई है. जिस सीडी में बीजेपी के नेता और आरएसएस संघ प्रचारक प्रचारक दिखाई दे रहे हैं वह क्या गलत है, बीजेपी को इस पूरे मामले पर सामने आना चाहिए और अपना स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए.
यह है पूरा मामला...
बता दें कि बीवीजी कंपनी के साथ पिछले दिनों वायरल वीडियो मामले में संघ प्रचारक निम्बाराम के खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने एसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि एसीबी का गहलोत सरकार दुरुपयोग कर रही है. कई कांग्रेस और सरकार के चहेते अधिकारियों के खिलाफ एसीबी में मामले पेंडिंग पड़े हैं, लेकिन उनमें तो कोई जांच नहीं हो रही है. साथ ही दूसरे मामलों में एसीबी भी इतनी त्वरित कार्य कर रही है.