जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से तबादलों के लिए दी गई छूट की समयावधि खत्म होने के दो दिन बाद अब शिक्षा विभाग में ट्रांसफर की झड़ी लगी है. आज शनिवार को राजकीय अवकाश वाले दिन बैकडेट में धड़ल्ले से तबादला सूचियां जारी हुई हैं. जिनमें वरिष्ठ अध्यापकों के साथ ही प्रधानाचार्यों के तबादले भी किए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि स्कूल व्याख्याताओं की तबादला सूचियां भी आज ही जारी हो सकती हैं.
दरअसल, सरकार ने पहले 14 जुलाई से 14 अगस्त तक तबादलों पर लगी रोक हटाई थी. इसके बाद इस छूट को दो बार में 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था. इस बीच एक बार वरिष्ठ शिक्षकों और स्कूल व्याख्याताओं की तबादला सूचियां जारी हुई थी. उस समय संभावना जताई जा रही थी कि वरिष्ठ शिक्षकों, व्याख्याताओं और प्रधानाचार्यों के तबादलों की ओर सूचियां जारी हो सकती है. इस बीच 30 सितंबर को तबादलों के लिए दी गई छूट की समयावधि खत्म हो गई. इसके बाद आज शनिवार को शिक्षा महकमे में एक के बाद एक कई तबादला सूचियां जारी हुई हैं. इनमें 25 सितंबर से लेकर 30 सितंबर की अलग-अलग तारीख अंकित की गई है.
वरिष्ठ शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की दो बार तबादला सूचियां जारी हो चुकी हैं, लेकिन अभी शिक्षक ग्रेड-3 के तबादलों को लेकर कोई सुगबुगाहट शिक्षा विभाग में नहीं है. हालांकि, तबादलों की छूट मिलने के बाद शिक्षक ग्रेड-3 के तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए और गाइडलाइन बनाकर तबादले करने की बात कही गई. इस पर प्रदेश के करीब 85 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए, लेकिन गाइडलाइन बन नहीं पाई और शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले हो नहीं पाए.
प्रदेश के करीब 727 प्रिंसिपल के तबादले किए गए. वहीं 47 प्रधानाध्यापक के भी तबादले किए गए हैं. इसके अलावा प्रयोगशाला सहायक और वरिष्ठ शिक्षकों की भी तबादले किए गए हैं. एक ओर जहां 16 शिक्षकों के तबादलों को लेकर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पॉलिसी बनाकर आवेदन के बाद तबादलों की बात कही थी. वहीं शनिवार को कुछ तृतीय श्रेणी शिक्षकों को समायोजन के नाम पर तबादला किया गया है. हालांकि शिक्षा विभाग के स्तर पर सूचियों को जारी करने को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है.