जयपुर. राजस्थान सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग के 1 मुख्य विभाग है. इस समय परिवहन विभाग की कमान राज्य सरकार की ओर से आईएएस अधिकारी महेंद्र सोनी को सौंपी गई है. सोनी को कमान सौंपने के बाद परिवहन विभाग में अभी तक तबादलों का दौर देखने को नहीं मिला, लेकिन परिवहन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो हाल ही में हुए तबादलों के बाद महेंद्र सोनी को परिवहन विभाग के कमान दी गई थी. जिसके बाद अब प्रदेश में बड़े स्तर पर RTO, DTO और निरीक्षकों के तबादला किया जाएगा.
वहीं, परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो इस समय परिवहन विभाग में तबादला सूची की चर्चा लगातार जोरों पर बनी हुई है. इस महीने में किसी भी वक्त तबादला सूची और पोस्टिंग लिस्ट जारी हो सकती है. आरटीओ से लेकर परिवहन निरीक्षक को तक की सूची आने की बातें लगातार सामने आ रही है. इसके साथ ही नए परिवहन कार्यालय को अभी परिवहन विभाग की ओर से स्वीकृति दी गई है. वहीं, अब परिवहन कार्यालय में अधिकारियों को नियुक्ति भी दी जाएगी. नए कार्यालय में पोस्टिंग के लिए मंत्री के पास फाइल भी मुख्यालय से भेजी जा चुकी है. कुछ और जगह भी बदल जाने की सूचना लगातार सामने आ रही है.
बता दें कि RTO, DTO सूची का परिवहन मंत्री के स्तर पर नाम फाइनल होने के बाद ही परिवहन विभाग के तबादला सूची जारी होगी. बता दें कि परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के तबादले होने के बाद हर साल परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले देकर जाते हैं. ऐसे में महेंद्र सोनी के परिवहन आयुक्त का पद ग्रहण करने के बाद अभी तक परिवहन विभाग में तबादले नहीं हुए थे ऐसे में अब परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले होने की चर्चा की बात सामने आ रही है.
पढ़ेंः जोधपुर : अधीनस्थ अदालतो में 28 जून तक VC के जरिये ही होगी सुनवाई
परिवहन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2 महीने से दर्जन भर से अधिक लोगों को पोस्टिंग का इंतजार है. अभी तक इन लोगों की पोस्टिंग हो चुकी होती, लेकिन कोविड की दूसरी लहर के कारण इनकी सूची जारी नहीं हुई. अब अनलॉक के बाद सभी को पोस्टिंग मिलेगी पोस्टिंग के लिए सिफारिशों का दौर भी शुरू हो गया है.