जयपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जयपुर पुलिस अब आमजन से राजधानी के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर अपील करती हुई नजर आ रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस और कमिश्नरेट के जवान राजधानी के प्रमुख मार्गों पर तख्तियां लेकर खड़े हैं और वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को विभिन्न तरह के संदेश तख्तियों के माध्यम से दे रहे हैं. इसके साथ ही वाहन चालकों को भी कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर जागरूक किया जा रहा है और अनेक महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही है.
राजधानी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी और कमिश्नरेट के जवानों की ओर से हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को संदेश दिया जा रहा है. तख्तियों के माध्यम से लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलने और भीड़-भाड़ ना करने का संदेश दिया जा रहा है.
पढ़ें- जयपुर के विराटनगर में कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर हुई विशेष मीटिंग
इसके साथ ही ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले वाहन चालकों को भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है और इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की जा रही है. महिला पुलिसकर्मी भी शहर के प्रमुख मार्गों पर तख्तियां लेकर लोगों को संदेश देती हुई नजर आ रही हैं.