जयपुर. जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की देशव्यापी महंगाई हटाओ रैली (mehangai hatao rally in jaipur) की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रैली के आयोजन के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है. कांग्रेस की रैली को लेकर जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं.
ट्रैफिक व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए एडिशनल एसपी लेवल के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है. दिल्ली रोड, अजमेर रोड, टोंक रोड, आगरा रोड, सीकर रोड पर अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक डीसीपी श्वेता धनकड़ ने बताया कि डीएसपी रैंक अधिकारी रैली की कमान संभालेंगे. 2 हजार यातायात पुलिसकर्मी रैली की व्यवस्था देखेंगे. रैली में शामिल होने वाली 2500 बसों और 10 हजार छोटे वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है.
अलग-अलग रूट से आने वाले वाहनों को कोडिंग के स्टीकर दिये जाएंगे. रैली में यातायात अवरुद्ध नहीं हो इसके लिए लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद रहेगा. ट्रैफिक डीसीपी श्वेता धनकड़ के मुताबिक बाहरी रूटों पर बसों को पार्किंग का रूट मैप उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही बसों पर कलर कोडिंग के स्टीकर दिये जाएंगे ताकि तय रूट पर बसों की पार्किंग हो सके. शहर में पार्किंग व्यवस्थाएं सही रूप से रहेंगी ताकि किसी को भी परेशानी न हो.
भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा. शहर के बाहरी तरफ से ही भारी वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा. जयपुर शहर में कई जगह पर पुलिस के नाके लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह से अव्यवस्था नहीं फैले.