जयपुर. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के B2 बायपास स्थित मेट्रो एनक्लेव योजना आवासीय और वाणिज्यिक भूखंडों की नीलामी जेडीए की ओर से जाएगी. इस योजना के तहत 21 दिसंबर 2020 से 29 जनवरी 2021 के बीच भूखंडों की नीलामी की जाएगी. इससे प्राप्त आय जयपुर मेट्रो की आगामी परियोजना के वित्तीय पोषण का कार्य करेगी. जयपुर मेट्रो एनक्लेव योजना में 6 मिश्रित भू उपयोग और 89 आवासीय भूखंडों की नीलामी की जाएगी.
यह भी पढ़े: NDA से नाता तोड़ने की चेतावनी देने वाले बेनीवाल ने बुलाई पार्टी की आपात बैठक, हो सकता है बड़ा निर्णय
B2 बायपास मानसरोवर में मौजूद इस योजना के भूखंडों की नीलामी जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से की जाएगी. भूखंड का विवरण, योजना का नक्शा, साइज, न्यूनतम विक्रय मूल्य, अमानत राशि, बोली लगाने और अमानत राशि जमा कराने की प्रारंभ और अंतिम तिथि की जानकारी जेडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. जयपुर मेट्रो के प्रबंध निदेशक मुकेश सिंघल के अनुसार मेट्रो एनक्लेव योजना जयपुर की B2 बायपास मानसरोवर पर स्थित योजना रेरा में रजिस्टर्ड है और जेडीए की ओर से इसका विकास कार्य भी किया जा रहा है. जयपुर में आवास व्यवसाय भूखंडों के लिए इच्छुक व्यक्ति इस नीलामी में भाग ले सकते हैं.
योजना में मौजूद मिश्रित भू उपयोग और आवासीय भूखंडों की ई नीलामी 21 दिसंबर 2020 से 29 जनवरी 2021 तक की जाएगी. मिश्रित उपयोग और आवासीय भूखंडों की ई नीलामी से प्राप्त आय जयपुर मेट्रो की आगामी परियोजना के वित्तीय पोषण का कार्य करेगी. यही वजह है कि इस योजना का प्रचार प्रसार जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ-साथ जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा भी किया जा रहा है.