जयपुर. प्रदेश के गांव में कोविड मरीजों की पहचान के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से एंटीजन टेस्ट की शुरुआत की गई है और इसे लेकर आंकड़े की चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. जिसके तहत अब तक तकरीबन 22000 से अधिक एंटीजन टेस्ट अलग-अलग जिलों के गांव में किए गए हैं. जिनमें से तकरीबन 700 से अधिक संक्रमित मरीज देखने को मिले हैं.
प्रदेश में 17 मई से मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा गांव-गांव जाकर किए जा रहे एंटीजन टेस्ट के तहत अब तक 22 हजार 253 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. एंटीजन टेस्ट में अब तक 728 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. यह कुल किए गए टेस्ट का 3.27 प्रतिशत है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के प्रत्येक खंड में ग्राम पंचायतवार मोबाइल मेडिकल यूनिट, मोबाइल मेडिकल वैन या बेस एम्बुलेंस भिजवाकर चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. औसत रूप से प्रत्येक जिले में प्रतिदिन 1 हजार एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं.
डॉ. शर्मा ने बताया कि ग्राम स्तर पर आईएलआई मरीजों की पहचान की जा रही है. इन मरीजों का आइसोलेशन करने एवं एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट करने एवं अग्रिम चिकित्सा संस्थानों में भिजवाकर उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अब तक हुए एंटीजन टेस्ट में नागौर जिले में 2407, भीलवाड़ा में 1951, बाड़मेर में 1522, सीकर में 1195, पाली में 1180, जयपुर में 1834, चूरु में 1340 व अजमेर जिले में 1088 टेस्ट शामिल हैं. इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों एवं सीएमएचओ को निर्देश भी जारी किए गए हैं.