जयपुर. राजस्थान में 2 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. मंडावा और खींवसर सीट कांग्रेस के लिए सरदर्द बनती जा रही है. जब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अच्छी स्थिति मानी जा रही थी उस समय भी कांग्रेस इन दोनों सीटों को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. बता दें कि खींवसर की सीट 15 साल से और मंडावा की सीट 10 साल से कांग्रेस जीतने में असफल रही है.
मंडावा और खींवसर सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि पहले हम इस सीट को नहीं जीत पाए थे लेकिन अब सरकार ने जो काम किया है उसे जनता ने पसंद किया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों उपचुनाव से सबको पता लग जाएगा कि जनता सरकार के काम को कितना पसंद कर रही है.
पढे़ं- उदयपुर : एनसीसी कैडेटस ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ... आम जनता को किया जागरूक
सचिन पायलट ने कहा कि संगठन उपचुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि कई दौर की मीटिंग हो चुकी है और जल्द ही इन दोनों सीटों के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी. पायलट ने कहा कि संगठन उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.