ETV Bharat / city

करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर 26 से फरार चल रहा 3 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार - इनामी बदमाश

जयपुर पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में साल 1995 से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरार आरोपी तीन हजार रुपए का इनामी था.

fraud case  jaipur news  crime news  prize crook  ठगी  धोखाधड़ी  इनामी बदमाश  जयपुर की ताजा खबरें
3 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 4:28 AM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए साल 1995 से फरार चल रहे करोड़ों रुपए की ठगी के शातिर बदमाश उदय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने साल 1995 में आदर्श नगर इलाके में मेसर्स टाइम्स फाउंडिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी खोलकर कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की राशि हड़पी और कंपनी बंद कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: CM हाउस का सीनियर ऑडिटर बताकर महिला पार्षद को कॉल कर धमकाया

पुलिस आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी और आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगने के चलते उस पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. फिलहाल, टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी से पूछताछ में अनेक खुलासे होने की संभावना है.

बेरोजगार लोगों को दिखाएं नौकरी के ख्वाब और रुपए बटोर हुआ फरार

आरोपी उदय सिंह ने 26 साल पहले बेरोजगार लोगों को नौकरी का ख्वाब दिखाया और देश-विदेश में कई नामी कंपनियों में नौकरी लगाने का झांसा दिया. बेरोजगार लोगों को मोटी तनख्वाह पर नौकरी लगाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से तकरीबन तीन करोड़ रुपए की राशि हड़प कर आरोपी कंपनी पर ताला लगाकर फरार हो गया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ आदर्श नगर थाने में नौकरी के नाम पर ठगी करने के दर्जनों प्रकरण दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें: अवैध बीयर बार पर कार्रवाई, 2 लोग हिरासत में...30 बाइक जप्त

जब पुलिस लंबे समय तक आरोपी का कोई सुराग नहीं जुटा सकी तो आरोपी के बारे में जानकारी देने पर पुलिस ने 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. जयपुर के अलावा और किन शहरों में आरोपी ने इसी तरह से लोगों के साथ ठगी की है. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

जयपुर. जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए साल 1995 से फरार चल रहे करोड़ों रुपए की ठगी के शातिर बदमाश उदय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने साल 1995 में आदर्श नगर इलाके में मेसर्स टाइम्स फाउंडिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी खोलकर कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की राशि हड़पी और कंपनी बंद कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: CM हाउस का सीनियर ऑडिटर बताकर महिला पार्षद को कॉल कर धमकाया

पुलिस आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी और आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगने के चलते उस पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. फिलहाल, टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी से पूछताछ में अनेक खुलासे होने की संभावना है.

बेरोजगार लोगों को दिखाएं नौकरी के ख्वाब और रुपए बटोर हुआ फरार

आरोपी उदय सिंह ने 26 साल पहले बेरोजगार लोगों को नौकरी का ख्वाब दिखाया और देश-विदेश में कई नामी कंपनियों में नौकरी लगाने का झांसा दिया. बेरोजगार लोगों को मोटी तनख्वाह पर नौकरी लगाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से तकरीबन तीन करोड़ रुपए की राशि हड़प कर आरोपी कंपनी पर ताला लगाकर फरार हो गया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ आदर्श नगर थाने में नौकरी के नाम पर ठगी करने के दर्जनों प्रकरण दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें: अवैध बीयर बार पर कार्रवाई, 2 लोग हिरासत में...30 बाइक जप्त

जब पुलिस लंबे समय तक आरोपी का कोई सुराग नहीं जुटा सकी तो आरोपी के बारे में जानकारी देने पर पुलिस ने 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. जयपुर के अलावा और किन शहरों में आरोपी ने इसी तरह से लोगों के साथ ठगी की है. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.