जयपुर. राजधानी में बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन जनों की अकाल मौत हो गई है. जिसके चलते हंसते खेलते तीन परिवार एकाएक उजड़ गए. पहली दुर्घटना शहर के विधायकपुरी थाना इलाके की है, जहां स्कूटी से ऑफिस जा रही एक युवती को तेज रफ्तार निजी बस ने अपनी चपेट में ले लिया. लापरवाही से बस चला रहा ड्राइवर हादसे के बाद भी स्कूटी को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. जिसके बाद मौका मिलते ही चालक बस छोड़कर फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायल युवती को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान 21 वर्षीय पूजा सिसोदिया ने दम तोड़ दिया.
इसी तरह दूसरा सड़क हादसा मुरलीपुरा में हुआ, जहां हवा से बातें करते हुए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पती को टक्कर मार दी. जिसके बाद पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी का इलाज जारी है. हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है. तीसरी घटना निवारू रोड की है, जहां एक बेटी को दवा दिलाकर पैदल घर जा रही महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- सवाई माधोपुर : तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, मवेशी चराने के दौरान तालाब में नहाने उतरे थे तीनों
बता दें कि कुछ दिन पहले ही आगरा रोड़ पर एमवी एक्ट की कार्रवाई करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचल दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं उससे पांच दिन पहले ही वनस्थली मार्ग पर रोडवेज बस ने एक युवक को कुचल दिया था. ऐसे में कोरोना काल में जहां इन हादसों की काफी कमी आई थी, वही अब वहां चालक पहले से ज्यादा लापरवाह नजर आ रहे हैं. इसके लिए जरूरत है यातायात पुलिस को सख्त कदम उठाने की, ताकि सड़क हादसों पर लगाम लग सके.