ETV Bharat / city

खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, मांगी अमन की दुआ - बलिदान का त्यौहार ईद-उल-अजहा

इस्लामिक साल के 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाने वाला त्याग और बलिदान का त्यौहार ईद-उल-अजहा सोमवार को प्रदेश भर में अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया. प्रदेश के ईदगाहों में नमाज अदा करने के साथ-साथ देश में अमन चैन के लिए दुआएं भी मांगी गई.

खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 12:16 PM IST


जयपुर. इस्लामिक साल के 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाने वाला त्याग और बलिदान का त्यौहार ईद-उल-अजहा सोमवार को प्रदेश भर में अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया. इस मौके पर कई शहर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ईदगाहों, मस्जिदों और दरगाहों में ईद की विशेष नमाज भी अदा की जा रही है.

खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर

बता दें कि राजधानी जयपुर के आगरा रोड स्थित ईदगाह में सोमवार सुबह 8:30 बजे नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचे. यहां नमाज से पहले मौलवियों ने तकरीर की और तकरीर के बाद नमाज पढ़ी. वहीं प्रदेश भर में अलग-अलग समय के अनुसार ईद की नमाज अदा की जा रही है. जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में सुबह 7.15 बजे तो वहीं मक्का मस्जिद, मस्जिद आहंगरान में सुबह 8:00 बजे नमाज पढ़ी गई.

पढ़ें - अजमेर का यह परिवार 46 सालों से बकरा पालकर देता आ रहा है कुर्बानी
नमाज अदा करने के साथ-साथ मांगी गई अमन-चैन के लिए दुआएं

डूंगरपुर. ईद-उल-अजहा का पर्व मुस्लिम समुदाय की ओर से हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. सोमवार को ईदगाह में नमाज अदा करने के साथ-साथ देश में अमन चैन के लिए दुआएं भी मांगी गई. वहीं मुस्लिम समुदाय की ओर से शहर में जुलूस निकाला गया.

पढ़ें - मुंबईः हामिदिया मस्जिद में लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की​​​​​​​
बता दें कि मुस्लिम समुदाय की ओर से सोमवार सुबह फजर की अजान के साथ ईद का उल्लास दिखाई देने लगा. कौमी लिबास पहने पुरुष और बच्चे मस्जिदों में पहुंचने लगे. मदीना मस्जिद के पास सैकड़ों धर्मावलंबी इकट्ठा हो गए. घाटी मदीना मस्जिद से जुलूस रवाना हुआ और यह जुलूस फौज का बड़ला, पुरानी सब्जी मंडी, मोची बाजार, पुराना अस्पताल होते हुए गेपसागर की पाल, तहसील चौराहे से गुजरता हुआ नवाडेरा ईदगाह मस्जिद पहुंचा. ईदगाह में शहर काजी ने ईद की नमाज अदा कराई. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश की.

पढ़ें - सीकर: ईद पर आने वाले रूपयों से मिल रही 1700 बच्चों को शिक्षा​​​​​​​
अधिकारियों ने दी ईद की मुबारकबाद
ईद पर जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की मुबारकबाद दी. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, एसपी जय यादव, एडीएम पुष्पेन्द्र सिंह, एएसपी अशोक कुमार सहित कई अधिकारियों ने ईद की मुबारकबाद दी.

बच्चों की रही मौज-मस्ती
ईद पर बच्चों की खूब मौज-मस्ती रही. बच्चे भी नए लिबास पहने जुलूस में शामिल हुए. ईदगाह मस्जिद पर बच्चों ने खेलकूद और खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठाया तो वहीं बड़ों ने बच्चों को ईदी देकर खुश किया.

जामा मस्जिद में भी हुई ईद की नमाज
लालपुरा जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. ईद को लेकर दिनभर शहर में सौहार्द एवं सद्भावना का माहौल रहा.


जयपुर. इस्लामिक साल के 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाने वाला त्याग और बलिदान का त्यौहार ईद-उल-अजहा सोमवार को प्रदेश भर में अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया. इस मौके पर कई शहर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ईदगाहों, मस्जिदों और दरगाहों में ईद की विशेष नमाज भी अदा की जा रही है.

खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर

बता दें कि राजधानी जयपुर के आगरा रोड स्थित ईदगाह में सोमवार सुबह 8:30 बजे नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचे. यहां नमाज से पहले मौलवियों ने तकरीर की और तकरीर के बाद नमाज पढ़ी. वहीं प्रदेश भर में अलग-अलग समय के अनुसार ईद की नमाज अदा की जा रही है. जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में सुबह 7.15 बजे तो वहीं मक्का मस्जिद, मस्जिद आहंगरान में सुबह 8:00 बजे नमाज पढ़ी गई.

पढ़ें - अजमेर का यह परिवार 46 सालों से बकरा पालकर देता आ रहा है कुर्बानी
नमाज अदा करने के साथ-साथ मांगी गई अमन-चैन के लिए दुआएं

डूंगरपुर. ईद-उल-अजहा का पर्व मुस्लिम समुदाय की ओर से हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. सोमवार को ईदगाह में नमाज अदा करने के साथ-साथ देश में अमन चैन के लिए दुआएं भी मांगी गई. वहीं मुस्लिम समुदाय की ओर से शहर में जुलूस निकाला गया.

पढ़ें - मुंबईः हामिदिया मस्जिद में लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की​​​​​​​
बता दें कि मुस्लिम समुदाय की ओर से सोमवार सुबह फजर की अजान के साथ ईद का उल्लास दिखाई देने लगा. कौमी लिबास पहने पुरुष और बच्चे मस्जिदों में पहुंचने लगे. मदीना मस्जिद के पास सैकड़ों धर्मावलंबी इकट्ठा हो गए. घाटी मदीना मस्जिद से जुलूस रवाना हुआ और यह जुलूस फौज का बड़ला, पुरानी सब्जी मंडी, मोची बाजार, पुराना अस्पताल होते हुए गेपसागर की पाल, तहसील चौराहे से गुजरता हुआ नवाडेरा ईदगाह मस्जिद पहुंचा. ईदगाह में शहर काजी ने ईद की नमाज अदा कराई. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश की.

पढ़ें - सीकर: ईद पर आने वाले रूपयों से मिल रही 1700 बच्चों को शिक्षा​​​​​​​
अधिकारियों ने दी ईद की मुबारकबाद
ईद पर जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की मुबारकबाद दी. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, एसपी जय यादव, एडीएम पुष्पेन्द्र सिंह, एएसपी अशोक कुमार सहित कई अधिकारियों ने ईद की मुबारकबाद दी.

बच्चों की रही मौज-मस्ती
ईद पर बच्चों की खूब मौज-मस्ती रही. बच्चे भी नए लिबास पहने जुलूस में शामिल हुए. ईदगाह मस्जिद पर बच्चों ने खेलकूद और खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठाया तो वहीं बड़ों ने बच्चों को ईदी देकर खुश किया.

जामा मस्जिद में भी हुई ईद की नमाज
लालपुरा जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. ईद को लेकर दिनभर शहर में सौहार्द एवं सद्भावना का माहौल रहा.

Intro:जयपुर. इस्लामिक साल के 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाने वाला त्याग और बलिदान का त्यौहार ईद उल अजहा आज प्रदेश भर में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जा रहा है... Body:इस मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है... ईदगाहों और मस्जिदों और दरगाहों में ईद की विशेष नमाज भी अदा की जा रही है... राजधानी जयपुर के आगरा रोड स्थित ईदगाह में 8:30 बजे की की नमाज पढ़ी जा रही है.. इतिहास नमाज अदा करने के लिए राजधानी जयपुर से बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचे.. यहां नमाज से पहले उलेमाओं ने तकरीर की.. तकरीर के फौरन बाद ईद की नमाज में पढ़ी जा रही है और आखिर में खुत्बा होगा और इसके बाद और दुनियाभर में शान्ति की कामना के बाद दुआ मांगी जाएगी...Conclusion:आपको बता दें प्रदेश भर में अलग-अलग समय के अनुसार ईद की खास नमाज अदा की जा रही है... जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में सुबह 7.15 बजे तो वहीं मक्का मस्जिद, मस्जिद आहंगरान में सुबह 8:00 बजे नमाज पढ़ी गई.. नमाज के फौरन बाद अल्लाह की राह में जानवरों को कुर्बान भी किया जाएगा...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.