ETV Bharat / city

जयपुर में शनिवार को कत्ल की रात, नहीं निकलेगा ताजियों का मुकाम - जयपुर न्यूज़

इस्लामिक साल के पहले महीने में होने वाली कत्ल की रात शनिवार को है. कत्ल की रात के मौके पर ताजियों का मुकाम नहीं निकलेगा. बता दें कि राजस्थान पुलिस की तरफ से भी ताजिये बनाने वालों को नोटिस दिए गए थे और नोटिस में कहा गया था कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मोहर्रम के दौरान भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए.

ताजियों का मुकाम, Jaipur News
जयपुर में नहीं निकलेगा ताजियों का मुकाम
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 12:14 AM IST

जयपुर. इस्लामिक साल के पहले महीने में होने वाली कत्ल की रात शनिवार को है. कत्ल की रात के मौके पर कई कार्यक्रम राजस्थान में किए जाते रहे हैं. लेकिन, कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए किसी भी तरह का कोई बड़ा कार्यक्रम राजस्थान और राजधानी जयपुर में नहीं हो रहा है. इस बात का ऐलान खुद राजधानी जयपुर में ताजिया बनाने वाले लोगों की तरफ से किया गया है. हालांकि, जहां पर इन ताजियों का निर्माण किया गया है, वहां तमाम ताजियों की जियारत किया जाएगा. तमाम रस्में भी वहीं निभाई जाएंगी. लेकिन, इन ताजियों को मुकाम पर नहीं निकाला जाएगा.

जयपुर में नहीं निकलेगा ताजियों का मुकाम

पढ़ें: संयुक्त अभिभावक समिति की चेतावनी, राजस्थान बंद के बावजूद भी फीस माफ नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

राजस्थान पुलिस की तरफ से भी ताजिये बनाने वालों को नोटिस दिए गए थे और नोटिस में कहा गया था कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मोहर्रम के दौरान भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए. अगर जमा होती है तो आप लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि कत्ल की रात के दिन ताजिये अपने मुकाम पर निकलते हैं. लेकिन, पुलिस की तरफ से दिए गए नोटिस और कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए ताजिये नहीं निकले जाएंगे. राजधानी जयपुर में करीब 350 लाइसेंस वाले ताजिए निकाले जाते हैं. इनमें 70 ताजिये रामगंज इलाके से निकलते हैं.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में लॉकडाउन का दिखा असर, दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहे बंद

ताजिये बनाने वालों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि मोहर्रम से पहले ही कोरोना हिंदुस्तान को अलविदा कह देगा, लेकिन जिस तरह से मौजूदा वक्त में कोरोना के कारण हिंदुस्तान के हालात हैं. उसको देखते हुए हम लोगों ने भी पुलिस को पहले ही बता दिया गया था कि हम ताजिये नहीं निकालेंगे.

जयपुर. इस्लामिक साल के पहले महीने में होने वाली कत्ल की रात शनिवार को है. कत्ल की रात के मौके पर कई कार्यक्रम राजस्थान में किए जाते रहे हैं. लेकिन, कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए किसी भी तरह का कोई बड़ा कार्यक्रम राजस्थान और राजधानी जयपुर में नहीं हो रहा है. इस बात का ऐलान खुद राजधानी जयपुर में ताजिया बनाने वाले लोगों की तरफ से किया गया है. हालांकि, जहां पर इन ताजियों का निर्माण किया गया है, वहां तमाम ताजियों की जियारत किया जाएगा. तमाम रस्में भी वहीं निभाई जाएंगी. लेकिन, इन ताजियों को मुकाम पर नहीं निकाला जाएगा.

जयपुर में नहीं निकलेगा ताजियों का मुकाम

पढ़ें: संयुक्त अभिभावक समिति की चेतावनी, राजस्थान बंद के बावजूद भी फीस माफ नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

राजस्थान पुलिस की तरफ से भी ताजिये बनाने वालों को नोटिस दिए गए थे और नोटिस में कहा गया था कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मोहर्रम के दौरान भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए. अगर जमा होती है तो आप लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि कत्ल की रात के दिन ताजिये अपने मुकाम पर निकलते हैं. लेकिन, पुलिस की तरफ से दिए गए नोटिस और कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए ताजिये नहीं निकले जाएंगे. राजधानी जयपुर में करीब 350 लाइसेंस वाले ताजिए निकाले जाते हैं. इनमें 70 ताजिये रामगंज इलाके से निकलते हैं.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में लॉकडाउन का दिखा असर, दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहे बंद

ताजिये बनाने वालों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि मोहर्रम से पहले ही कोरोना हिंदुस्तान को अलविदा कह देगा, लेकिन जिस तरह से मौजूदा वक्त में कोरोना के कारण हिंदुस्तान के हालात हैं. उसको देखते हुए हम लोगों ने भी पुलिस को पहले ही बता दिया गया था कि हम ताजिये नहीं निकालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.