जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण के मामलों में देश-दुनिया में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में इसके अब तक 120 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके चलते 21 दिन का लॉकडाउन भी जारी है. वहीं लॉकडाउन के चलते सरकार की ओर से लगातार आमजन को राहत भी दी जा रही है.
ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार बड़बड़वाल की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को एक पत्र लिखा गया था. जिसके अंतर्गत वाणिज्य वाहन मालिकों के बीमा प्रीमियम को 21 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही गई थी. जिसके बाद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के द्वारा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को इसके संबंध में पत्र भी लिखा गया था. जिसके बाद अब ट्रांसपोर्टर्स को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी राहत भी दी गई है.
यह भी पढे़ं- Corona से प्रदेश में तीसरी और अलवर में पहली मौत, 85 साल का बुजुर्ग SMS अस्पताल में था भर्ती
21 अप्रैल तक की मिली राहत
वाणिज्य वाहन मालिकों की पीड़ा को समझ कर बीमा प्रीमियम 21 अप्रैल तक नवीनीकरण में ट्रांसपोर्टर्स को राहत दी गई है. अब कमर्शियल वाहन थर्ड पार्टी बीमा इंश्योरेंस 21 अप्रैल तक जारी रहेगा. जिसके बाद अब ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार बड़बड़वाल ने जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है.