जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में चोरों ने एक घर की दीवार फांद कर अंदर घुस कार के पार्ट्स चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी के संबंध में तिलक विहार गोकुलपुरा निवासी धर्मपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शुक्रवार देर रात उन्होंने अपनी कार घर के पास एक प्लॉट में पार्क की थी, जहां पर रात में चोर दीवार फांद कर अंदर घुसे और स्कॉर्पियो गाड़ी के पार्ट्स और 1 फाटक खोलकर अपने साथ ले गए. सुबह जब धर्मपाल ने अपनी कार को संभाला, तब जाकर उन्हें चोरी का पता चला. चोर कार के बोनट को खोल कर अंदर से कई महत्वपूर्ण पार्ट्स और साथ ही एक फाटक चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें. धौलपुर के गांव में दबिश देने आई यूपी पुलिस की फायरिंग में महिला घायल
लॉकडाउन में स्विमिंग पूल पार्टी कर रहे युवकों और मालिक पर पुलिस की कार्रवाई
राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में लॉकडाउन की अवहेलना करते हुए कौशल्या ढाणी स्थित श्री कृष्णा वाटर पार्क में 15-20 युवक स्विमिंग पूल पार्टी करने पहुंच गए. युवकों द्वारा किए जा रहे शोर को सुनकर आसपास में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्विमिंग पूल मालिक हनुमान यादव के खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया. इसके साथ ही पूल पार्टी कर रहे हैं युवकों के भी राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत चालान काटे गए. इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्विमिंग पूल को भी सील कर दिया.