जयपुर. जिले में बीसलपुर-जयपुर पेयजल योजना के अंतर्गत रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन पर शुक्रवार को अमानीशाह फीडर लाइन की बटरफ्लाई वाल्व की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. बता दें कि रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन पर शुक्रवार को अमानीशाह फीडर लाइन के मेन बटरफ्लाई वाल्व की रिपेयरिंग के चलते रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन पर सुबह 9बजे से शाम 5 बजे तक 8 घंटी का शटडाउन लिया जाएगा.
पढ़ें- सांसद दिया कुमारी की मांग को मिली स्वीकृति...राजसमंद, अजमेर और पाली जिले में बिछेगी गैस पाइपलाइन
यहां नहीं होगी पानी की सप्लाई
जानकारी के अनुसार शटडाउन के कारण शुक्रवार को चारदीवारी क्षेत्र की चौकड़ी मोदी खाना और विश्वेश्वर में पेयजल सप्लाई नहीं होगी. इसके अलावा आमेर रोड का क्षेत्र, ब्रह्मपुरी शंकर नगर, आमेर, ईदगाह, वन विहार, दिल्ली बाईपास का क्षेत्र, नाहरी का नाका, अंबाबाड़ी, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा में 30 अगस्त शुक्रवार को शाम की पानी सप्लाई नहीं होगी.
यहां होगी पानी की आंशिक रूप से सप्लाई
वहीं इस शटडाउन के कारण जवाहर सर्किल पंप हाउस से केवल एक छोटा पंप ही चलाया जाएगा, जिससे मालवीय नगर सेक्टर 2 मानसिंह पुरा, बरकत नगर महेश नगर ए और सी ब्लॉक, शिवाड़ एरिया, लालकोठी, आदर्श नगर, तिलक नगर, सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर क्षेत्र की शुक्रवार सांयकालीन पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित होगी.
बता दें कि जलदाय विभाग ने आम जनता से अपील की है कि मरम्मत कार्य के कारण पेयजल सप्लाई बाधित होगी इस को ध्यान में रखते हुए जल का भंडारण कर समुचित उपयोग करें. वहीं 31 अगस्त शनिवार से पेयजल वितरण सामान्य रूप से किया जाएगा.