जयपुर. राजधानी में आरटीओ ऑफिस में 31 दिसंबर को रोस्टर होना था. जिसके अंतर्गत परिवहन निरीक्षक और लिपिकों की सीट भी बदली जानी थी, लेकिन 31 दिसंबर को विभाग में यह रोस्टार नहीं हो पाया. परिवहन विभाग के नियमों की बात करें तो 31 दिसंबर को रोस्टर हो जाना चाहिए था, लेकिन आरटीओ राजेंद्र वर्मा और परिवहन आयुक्त राजेश यादव दोनों ही छुट्टियों पर चल रहे हैं. जिसकी वजह से 31 दिसंबर को यह रोस्टर नहीं हो पाया.
बता दें कि रोस्टर के लिए एक कमेटी भी बनाई थी, लेकिन आरटीओ की अनुपस्थिति में आदेश जारी नहीं किए जा सकते थे. जिसके बाद अब परिवहन विभाग के नियमों की भी धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. वहीं पिछले 2 दिन से ही पुरानी सीट पर ही सभी कार्मिकों निरीक्षक अपना कार्य करते रहे. ऐसे में अब अधिकारियों की छुट्टी के आगे परिवहन विभाग के नियम कायदे बिल्कुल फीके पड़ रहे हैं.
पढ़ेंः 31 दिसंबर को होगा RTO विभाग में रोस्टर, कर्मचारी लगा रहे कमिश्नर और मंत्री के ऑफिसों के चक्कर
पिछले 10 साल में पहली बार समय पर नहीं हुआ रोस्टर
परिवहन विभाग में पिछले 10 साल के रोस्टर के आंकड़े को देखा जाए तो पिछले 10 साल में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि समय पर रोस्टर नहीं हो, लेकिन इस बार जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा की छुट्टी के चलते पिछले 10 साल का यह रिकॉर्ड भी टूट गया और परिवहन विभाग में 31 दिसंबर को रोस्टर नहीं हुआ. ऐसे में अब अधिकारियों की छुट्टी के आगे परिवहन विभाग भगवान भरोसे ही चल रहा है.