जयपुर. दो दिन के वीकली कर्फ्यू लगने के बाद एक बार फिर फूड डिलीवरी ब्वॉयज ने कमर कस ली है. या यूं कहें फिर वो कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में नजर आने लगे हैं. जहां एक तरफ सम्पूर्ण कर्फ्यू के चलते आमजन घरों में कैद हैं तो वहीं फ़ूड डिलीवरी ब्वॉयज इस संकट की घड़ी में भी घर-घर खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. साथ ही सभी को सावधान और सतर्क रहने की भी अपील कर रहे हैं.
वीकली कर्फ्यू के पहले दिन शनिवार को ऑनलाइन खाने की भी खूब डिमांड रही. बाकी दिनों के मुकाबले आज फ़ूड डिलीवरी ब्वॉयज को आमदनी भी बढ़ी, लेकिन जहां एक ओर शहरवासी घरों में आराम फरमा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर फ़ूड डिलीवरी ब्वॉय मेहनत मजदूरी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार भी निभा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव में सावधानियां रखते हुए Zomatto, Swiggy, Foodpanda जैसे कम्पनियों के ये सभी वॉरियर्स रेस्टोरेंट व होटल्स के खाने को घर-घर, गली-मोहल्ले तक पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें- कर्फ्यू में असामाजिक तत्वों की शर्मनाक हरकतें, देखें तस्वीरें!
ऐसे ही एक फ़ूड डिलीवरी ब्वॉय अर्जुन ने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप घर पर रहिये, हम हैं आप लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए. आंशिक लॉकडाउन का पालन करें और प्रशासन का साथ दें.