जयपुर. राजधानी के रामनगरियां थाना क्षेत्र में सोमवार को सीबीआई फाटक के पास फायरिंग कर एक रेलवे अधिकारी की लग्जरी कार चुराकर भागने और रोकने का प्रयास करने पर पुलिस की कार को टक्कर मार दी. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की.
बता दें कि पुलिस ने दोनों फायरिंग करने वाले दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है और दोनों ही बदमाशों के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. वारदात में प्रयुक्त हथियार कहां से लाया गया था इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की रामनगरियां थाना क्षेत्र में कार लूटने और पुलिस पर फायरिंग करने वाले दोनों शातिर बदमाश छोटे मीणा और जीत मीणा से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाश काफी शातिर हैं. जिनके खिलाफ चोरी के अनेक प्रकरण दर्ज हैं.
पढ़ें- जयपुरः कुएं में कूदकर युवक ने की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि जीत मीणा के खिलाफ दिल्ली में हत्या का भी एक प्रकरण दर्ज है. दिल्ली में भी एक कार चुराने के बाद कार के मालिक की ओर से विरोध करने पर जीत मीणा की ओर से फायरिंग कर मालिक को मौत के घाट उतारा गया था.
राजधानी जयपुर में भी सोमवार को जीत मीणा ने अपने साथी छोटे मीणा के साथ मिलकर लग्जरी कार चुराई और पुलिस को गच्चा देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन फिल्मी अंदाज में बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस दोनों शातिर बदमाशों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.