ETV Bharat / city

Police freed the kidnapped youth: युवक का अपहरण कर पहाड़ी पर ले गए बदमाश, पुलिस पहुंची तो किया पथराव - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जयपुर के खोह नागोरियन इलाके से बाइक सवार बदमाश शुक्रवार शाम को (The miscreants kidnapped the youth in Jaipur) एक युवक का अपहरण करके दांतली गांव की पहाड़ियों पर लेकर चले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों की मदद से छुड़ा लिया. अपह्रत को छुड़ाकर जब पुलिस जाने लगी तो बदमाशों ने पथराव कर दिया. इसमें पुलिसकर्मियों के भी चोट आई है.

The miscreants kidnapped the youth in Jaipur,  police arrived miscreants pelted stones
युवक का अपहरण कर पहाड़ी पर ले गए बदमाश.
author img

By

Published : May 28, 2022, 10:30 AM IST

जयपुर. राजधानी के खोह-नागोरियान इलाके से बाइक सवार बदमाश शुक्रवार शाम (The miscreants kidnapped the youth in Jaipur) एक युवक का अपहरण कर दांतली गांव की पहाड़ियों पर लेकर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची रामनगरिया थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बदमाशों के चंगुल से अपह्रत युवक को छुड़ा लिया. जब पुलिस अपह्रत को छुड़ा कर ले जाने लगी तो बदमाशों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. बाद में थाने से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से पहाड़ी से आठ जनों को पकड़ लिया गया. इस मामले में रामनगरिया थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एक नाबालिग को निरूद्ध कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि पीड़ित के परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत थाने में नहीं दी गई है.एसीपी सांगानेर रामनिवास विश्नोई ने बताया कि इस मामले में लालराम, अंकित, विष्णु बैरवा, देवेंद्र कुमार बैरवा, लालराम हरिजन, महेंद्र हरिजन को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रामनगरिया थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि खोह-नागोरियान निवासी सूरज (27) का अपहरण होने की सूचना थाने पर मिली थी. सूरज शुक्रवार शाम घर के पास एक चाय की थड़ी पर बैठा हुआ था, इस दौरान चार बाइक पर करीब 10 जने आए और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी.

पढ़ेंः Kidnapped Child From Sidewalk: औलाद नहीं थी तो 1000 रुपए देकर करवाया बच्चे का अपहरण, जानिए पूरा माजरा...

इसके बाद वह उसे लेकर दांतली की ओर निकल गए और रास्ते में दांतली पुलिया से नीचे फेंकने का प्रयास किया. मौके पर लोगों की भीड़ ज्यादा होने पर वह उसे लेकर दांतली गांव की ओर चले गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इस पर थानाधिकारी व थाना स्पेशल के राजेश, कैलाश और राहुल मौके पर पहुंचे. बदमाश दांतली गांव के पहाड़ के नीचे बाइक खड़ी कर युवक को पहाड़ी के ऊपर ले गए. जहां पर उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस जब युवक को बचाने पहुंची तो बदमाशों ने (police arrived miscreants pelted stones) पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इस घटना में पुलिसकर्मियों के भी चोट आई है.

जयपुर. राजधानी के खोह-नागोरियान इलाके से बाइक सवार बदमाश शुक्रवार शाम (The miscreants kidnapped the youth in Jaipur) एक युवक का अपहरण कर दांतली गांव की पहाड़ियों पर लेकर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची रामनगरिया थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बदमाशों के चंगुल से अपह्रत युवक को छुड़ा लिया. जब पुलिस अपह्रत को छुड़ा कर ले जाने लगी तो बदमाशों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. बाद में थाने से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से पहाड़ी से आठ जनों को पकड़ लिया गया. इस मामले में रामनगरिया थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एक नाबालिग को निरूद्ध कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि पीड़ित के परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत थाने में नहीं दी गई है.एसीपी सांगानेर रामनिवास विश्नोई ने बताया कि इस मामले में लालराम, अंकित, विष्णु बैरवा, देवेंद्र कुमार बैरवा, लालराम हरिजन, महेंद्र हरिजन को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रामनगरिया थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि खोह-नागोरियान निवासी सूरज (27) का अपहरण होने की सूचना थाने पर मिली थी. सूरज शुक्रवार शाम घर के पास एक चाय की थड़ी पर बैठा हुआ था, इस दौरान चार बाइक पर करीब 10 जने आए और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी.

पढ़ेंः Kidnapped Child From Sidewalk: औलाद नहीं थी तो 1000 रुपए देकर करवाया बच्चे का अपहरण, जानिए पूरा माजरा...

इसके बाद वह उसे लेकर दांतली की ओर निकल गए और रास्ते में दांतली पुलिया से नीचे फेंकने का प्रयास किया. मौके पर लोगों की भीड़ ज्यादा होने पर वह उसे लेकर दांतली गांव की ओर चले गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इस पर थानाधिकारी व थाना स्पेशल के राजेश, कैलाश और राहुल मौके पर पहुंचे. बदमाश दांतली गांव के पहाड़ के नीचे बाइक खड़ी कर युवक को पहाड़ी के ऊपर ले गए. जहां पर उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस जब युवक को बचाने पहुंची तो बदमाशों ने (police arrived miscreants pelted stones) पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इस घटना में पुलिसकर्मियों के भी चोट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.