जयपुर. नव वर्ष 2021 के पहले दिन को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने राजस्थान में खिदमत दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ. वहीं मंदिर और मस्जिदों के बाहर गरीब लोगों को ऊनी वस्त्र और फल भी वितरित किए गए.
दरअसल 1 जनवरी को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान का जन्म दिवस था. लिहाज मोर्चे ने इस दिवस को खिदमत दिवस के रूप में मनाया. जयपुर में इसके तहत एसएमएस अस्पताल में मोर्चे ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाया. वहीं शहर के आराध्य देव गोविंद देव मंदिर और चार दरवाजा स्थित दरगाह के बाहर गरीबों में कंबल और ऊनी वस्त्रों के साथ फलों का वितरण भी किया गया.
वहीं कुछ स्थानों पर पौधरोपण और पौधे वितरण करने का काम भी किया गया. वहीं प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन पर केक काटकर जन्मदिन को सेलिब्रेट भी किया. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान के अनुसार कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन के जरिए नव वर्ष के पहले दिन समाज हित से जुड़ा काम किया, ताकि नव वर्ष का पहला दिन और जन्मदिन आमजन के कल्याण के रूप में सेलिब्रेट हो सके.