जयपुर. राजधानी की शान हवामहल की लंबे समय अंतराल के बाद धूल हटेगी. फिर से चमचमाता हवामहल पर्यटकों को देखने को मिलेगा. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. बता दें कि गोल्डन ट्राइंगल का सिरमौर और जयपुर की पहचान हवामहल की रंगत फीकी पड़ रही है. हवामहल के रंग रोगन के लिए आमेर विकास और प्रबंधन प्राधिकरण ने टेंडर जारी किए हैं. इसके लिए 13.90 लाख के टेंडर जारी किया है. हवामहल के रंग, रोगन के लिए 4 महीने के पीरियड में पूरा करने की शर्त रखी गई है.
7 साल पहले रंग रोगन करवाया गया था. उसके बाद से इसका रिनोवेशन नहीं करवाया गया है. इस बारे में पुरातत्व एवं संग्रहालय ने इसके रिनोवेशन का प्रस्ताव बनाकर आमेर विकास और प्रबंधन प्राधिकरण को भेजा हुआ है. लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं किया गया है. वहीं, जयपुर आने वाला हर एक पर्यटक जयपुर की यादे साथ ले जाने के लिए हवामहल के सामने अपनी फोटो जरूर लेकर जाते हैं.
पढ़ें: उपचुनाव 2021 में इन मुद्दों से भयभीत भाजपा, तो कांग्रेस को भी सता रहा डर !
फिकी रंग रोगन के साथ फोटो हवामहल की रौनक कम कर रहा है. पहले भी इस हवामहल की फीकी पड़ रही रौनक को लेकर मुद्दा उठाया गया है. उसके बाद अब जाकर आमेर विकास और प्रबंधन प्राधिकरण ने इसकी सुध ली है. साथ ही अगले सप्ताह हवामहल का रंग, रोगन का काम शुरू करने की बात कहीं जा रही है. डीडब्ल्यू सत्येंद्र कुमार ने बताया कि काफी लंबे समय बाद हवामहल का रंग रोगन किया जा रहा है. क्योंकि इसके पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशालय और हवामहल प्रशासन की ओर से भी रंग रोगन के लिए लिखा गया था. हवामहल के रंग रोगन के लिए टेंडर कर दिया गया है. जहां अगले सप्ताह से हवामहल का कामकाज यानी रंगरोगन शुरू हो जाएगा. क्योंकि गर्मी का सीजन पर्यटकों के हिसाब से कम रहता है.
ऐसे में हवामहल के रंगरोगन के लिए सर्दी के सीजन में नहीं कर गर्मी के सीजन में करने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं. इसके लिए आमेर विकास और प्रबंधन प्राधिकरण 13.90 लाख का टेंडर जारी किया है जो कि जल्द ही नए रंग रोगन में हवामहल नजर आएंगा. हवामहल के रंग रोगन को लेकर काफी समय तक चर्चा चलती रही है. क्योंकि हाल ही में रंग रोगन को नए रंग रोगन में बदलाव आता ही है. ऐसे में हवामहल के रंग को फाइनल करने के बाद ही टेंडर जारी किए गए हैं. गर्मी के सीजन में पर्यटकों का आवागमन भी बहुत कम रहता है. क्योंकि हवामहल की उंचाई अधिक होने के लिए काम काज के लिए सपोर्ट बलिया लगाई जाएगी. जिससे किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हो सके. वहीं, आने वाले समय में जल्द ही पिंक रंग में चमकता हुआ हवामहल नजर आएगा.