जयपुर. पर्यटक सीजन के चलते इन दिनों रेलवे में भी यात्री भार बढ़ता जा रहा है. जिससे यात्रियों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. यात्री ज्यादातर शीतकालीन अवकाश में सस्ती एवं सुगम यात्रा करने के लिए रेलवे को ही पसंद कर रहे हैं. जिसके चलते रेलवे में यात्री भर ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ कई रेलगाड़ियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी भी की है.
- गाड़ी संख्या 19666/ 19665 उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 6 जनवरी तक और खजुराहो से 31 दिसंबर से 9 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. डिब्बे की बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग चित्तौड़गढ़, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, दोसा, बांदीकुई, भरतपुर और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.
- गाड़ी संख्या 19664/ 19663 खजुराहो- इंदौर- खजुराहो एक्सप्रेस में खजुराहो से 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक और इंदौर से 30 दिसंबर से 8 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग खड़कपुर, ललितपुर, बीना एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.
- गाड़ी संख्या 14311/ 14312/ 14321 /14322 बरेली- भुज- बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 28 दिसंबर से 10 जनवरी तक और न्यूभुझ से 29 दिसंबर से 11 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. डिब्बों की बढ़ोतरी से रेलगाड़ी के मार्ग मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, किशनगढ़, मेहसाणा अहमदाबाद, गांधीधाम और अन्य स्टेशनों की यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.