जयपुर. रविवार को श्रावण शुक्ल तीज का त्योहार मनाया जाएगा. कोरोना काल के 2 साल बाद इस बार पर्यटन विभाग की ओर से तीज पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दिन जयपुर के सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से तीज की शाही सवारी निकाली (Teej festival on Sunday) जाएगी. इस बार तीज की शाही सवारी में 150 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोकरंग बिखेरेंगे. इस बार तीज सवारी में तेरहताली और मयूर नृत्य भी शामिल किया गया है. साथ ही मांगणियार लोक गायन की सुनने को मिलेगा.
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से कोरोना के 2 साल के बाद इस बार तीज फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. 31 जुलाई और 1 अगस्त दो दिन का तीज फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से निकलने वाली तीज की शाही सवारी के दौरान लोकनृत्यों के साथ लोक गायन की जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी. इस बार सवारी के आगे मांगणियार लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेंगे. ऊंट गाड़ी पर राधा-कृष्ण के स्वरूप झांकियों के साथ मयूर नृत्य भी देखने को मिलेगा.
पढ़ें: Corona Effect: जयपुर बसने के बाद पहली बार नहीं निकली तीज माता की शाही सवारी
तीज के दिन रविवार को शाम 5.45 बजे त्रिपोलिया गेट से तीज माता की शाही सवारी निकलेगी. तीज की सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी. पर्यटन विभाग की ओर से त्रिपोलिया गेट के सामने बरामदे पर पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. तीज सवारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के जवानों के साथ होमगार्ड और आरएसी के जवान भी तैनात किए जाएंगे. पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इलाके में दौरा करके तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया है. वहीं तीज की सवारी के दौरान ट्रैफिक को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा.