जयपुर. महत्वपुर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय सिंडिकेट की गुरुवार को बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में विश्वविद्यालय की विभिन्न समितियों के लिए सिंडिकेट सदस्यों का मनोनयन किया गया. साउथ दुर्घटना बीमा योजना इस संबंध में भी चर्चा की गई. राजस्थान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की बैठक में वित्त समिति स्पोर्ट्स बोर्ड, ग्रीवेंस कमेटी और रोस्टर समिति के लिए सिंडीकेट सदस्यों का मनोनयन किया गया.
कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षकों की कैरियर एडवांसमेंट योजना, शिक्षकों के प्रोबेशन और अन्य कुछ विशेष बिंदुओं पर व्यापक रूप से चर्चा की गई. सिंडिकेट की बैठक में अधिकांश सदस्य मौजूद रहे. कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन ने यह भी स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए छात्र दुर्घटना बीमा योजना की प्रक्रिया विचाराधीन है और शीघ्र ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएग. नए कुलपति राजीव जैन की नियुक्ति के बाद पहली बार सिंडीकेट की बैठक आयोजित हुई.
यह भी पढ़ें- सांसद बेनीवाल ने सहकारिता मंत्री आंजना को लिखा पत्र, की ये मांग
छात्र दुर्घटना बीमा योजना की मांग लंबे समय से छात्रों की ओर से की जाती रही है और यह मामला काफी सालों से अटका हुआ है. बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण मुद्दों और समस्याओं को लेकर सिंडिकेट की बैठक आयोजित की जाती है.