ETV Bharat / city

550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 550 विद्यार्थी निकालेंगे मैराथन, देंगे नानक जी के उपदेशों का संदेश - जयपुर में प्रकाश पर्व

गुरु नानक साहब के 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर 2 नवंबर को सिख समाज की शिक्षण संस्थाओं के 550 विद्यार्थी मैराथन निकालेंगे. इस दौरान विद्यार्थी गुरु नानक के उपदेशों को लोगों तक पहुंचाएंगे.

Prakash Parva in Jaipur, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 4:48 PM IST

जयपुर. गुरु नानक साहब का 550 वां प्रकाश पर्व 12 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर गुरु नानक देव की शिक्षा और उपदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए 2 नवंबर को सिख समाज की शिक्षण संस्थाओं के 550 विद्यार्थियों की ओर से एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा.

550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 550 विद्यार्थी निकालेंगे मैराथन

राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने बताया कि यह मैराथन सैंट सोल्जर पब्लिक स्कूल भगवान दास रोड, सी स्कीम, जयपुर से शुरू होकर पांच बत्ती चौक से एमआई रोड से वापस टर्न होकर जय क्लब के सामने होते हुए अशोक मार्ग से सेंट जेवियर स्कूल चौराहे से वापस सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल पहुंचेगी और यहीं मैराथन का समापन होगा.

पढ़ें- धौलपुरः ट्रेन की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

राजस्थान शिक्षा समाज श्रीगुरु नानक देव सत्संग सभा एजुकेशन बोर्ड व इससे जुड़ी शिक्षण संस्थान सैंट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी स्कीम, प्रताप नगर व बस सोल्जर अकैडमी, श्री गुरु नानक देव स्कूल राजापार्क जयपुर की ओर से गुरु नानक की शिक्षा को लोगों तक पहुंचाने के लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

इस मैराथन के जरिए गुरु नानक साहब के उपदेशों कीरत करो नाम जपो वंड छको, सच बोलो नेक कमाई करो गरीब मार मत करो, तेरे भाणे सरबत दा भला आदि उपदेशों के साथ पर्यावरण बचाने, स्त्री सम्मान, ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संदेश देने के लिए मैराथन समापन पर एक लघु फ़िल्म भी दिखाई जाएगी.

पढ़ें- शातिर बदमाश : घर के फर्श में गाड़ रखा था चोरी का 1 किलो सोना और 100 किलो चांदी

इस मैराथन के लिए जगजीत सिंह सूर्य व जसवीर सिंह को संयोजक बनाया गया है. प्रेस वार्ता में हरनेक सिंह, बलदेव सिंह, मनिंदर सिंह बग्गा, गुरचरण सिंह खालसा, भूपिंदर सिंह, जगजीत सिंह सूरी, सुरिंदर सिंह भी उपस्थित थे.

जयपुर. गुरु नानक साहब का 550 वां प्रकाश पर्व 12 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर गुरु नानक देव की शिक्षा और उपदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए 2 नवंबर को सिख समाज की शिक्षण संस्थाओं के 550 विद्यार्थियों की ओर से एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा.

550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 550 विद्यार्थी निकालेंगे मैराथन

राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने बताया कि यह मैराथन सैंट सोल्जर पब्लिक स्कूल भगवान दास रोड, सी स्कीम, जयपुर से शुरू होकर पांच बत्ती चौक से एमआई रोड से वापस टर्न होकर जय क्लब के सामने होते हुए अशोक मार्ग से सेंट जेवियर स्कूल चौराहे से वापस सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल पहुंचेगी और यहीं मैराथन का समापन होगा.

पढ़ें- धौलपुरः ट्रेन की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

राजस्थान शिक्षा समाज श्रीगुरु नानक देव सत्संग सभा एजुकेशन बोर्ड व इससे जुड़ी शिक्षण संस्थान सैंट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी स्कीम, प्रताप नगर व बस सोल्जर अकैडमी, श्री गुरु नानक देव स्कूल राजापार्क जयपुर की ओर से गुरु नानक की शिक्षा को लोगों तक पहुंचाने के लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

इस मैराथन के जरिए गुरु नानक साहब के उपदेशों कीरत करो नाम जपो वंड छको, सच बोलो नेक कमाई करो गरीब मार मत करो, तेरे भाणे सरबत दा भला आदि उपदेशों के साथ पर्यावरण बचाने, स्त्री सम्मान, ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संदेश देने के लिए मैराथन समापन पर एक लघु फ़िल्म भी दिखाई जाएगी.

पढ़ें- शातिर बदमाश : घर के फर्श में गाड़ रखा था चोरी का 1 किलो सोना और 100 किलो चांदी

इस मैराथन के लिए जगजीत सिंह सूर्य व जसवीर सिंह को संयोजक बनाया गया है. प्रेस वार्ता में हरनेक सिंह, बलदेव सिंह, मनिंदर सिंह बग्गा, गुरचरण सिंह खालसा, भूपिंदर सिंह, जगजीत सिंह सूरी, सुरिंदर सिंह भी उपस्थित थे.

Intro:जयपुर। गुरु नानक साहब का 550 वां प्रकाश पूरब 12 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर गुरु नानक देव की शिक्षा और उपदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए 2 नवंबर को सिख समाज की शिक्षण संस्थाओं के 550 विद्यार्थी और समाज की एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। Body:राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने बताया कि यह मैराथन सैंट सोल्जर पब्लिक स्कूल भगवान दास रोड, सी स्कीम, जयपुर से शुरू होकर पांच बत्ती चौक से एमआई रोड से वापस टर्न होकर जय क्लब के सामने होते हुए अशोक मार्ग से सेंट जेवियर स्कूल चौराहे से वापस सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल पहुंचेगी और यही मैराथन का समापन होगा।
राजस्थान शिक्षा समाज श्रीगुरु नानक देव सत्संग सभा एजुकेशन बोर्ड व इससे जुड़ी शिक्षण संस्थान सैंट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी स्कीम, प्रताप नगर व बस सोल्जर अकैडमी, श्री गुरु नानक देव स्कूल राजापार्क जयपुर की ओर से गुरु नानक की शिक्षा को लोगों तक पहुंचाने के लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस मैराथन के जरिए गुरु नानक साहब के उपदेशों कीरत करो नाम जपो वंड छको, सच बोलो नेक कमाई करो गरीब मार मत करो, तेरे भाणे सरबत दा भला आदि उपदेशो के साथ पर्यावरण बचाने, स्त्री सम्मान, ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संदेश देने के लिए मैराथन समापन पर एक लघु फ़िल्म भी दिखाई जाएगी। इस मैराथन के लिए जगजीत सिंह सूर्य व जसवीर सिंह को संयोजक बनाया गया है। प्रेस वार्ता में हरनेक सिंह, बलदेव सिंह, मनिंदर सिंह बग्गा, गुरचरण सिंह खालसा, भूपिंदर सिंह, जगजीत सिंह सूरी, सुरिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

बाइट अजय पाल सिंह अध्यक्ष, राजस्थान सिख समाज
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.