जयपुर. उल्लास, उमंग, डांस और संगीत की मधुर स्वर लहरियों से ओतप्रोत फैशन पैशन का आयोजन हुआ. जिसमें भावी फैशन डिजाइनरों के हुनरमंद हाथों से तैयार किए गए परिधानों को रैंप पर प्रदर्शित किया गया. फैशन के पैशन को देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे.
छात्राओं ने देशभक्ति थीम पर भी परिधानों को डिज़ाइन किया. ये नजारा शनिवार को विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार में देखने को मिला, जहां महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित डांस कंपटीशन और फैशन शो 'फैशन पैशन 2019' में स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई.
कार्यक्रम में जानी-मानी फिल्म अदाकारा, मॉडल और फैशन डिजाइनर मुग्धा गोडसे ने शिरकत की और भावी डिजाइनरों को करियर में सफलता के टिप्स दिए. महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर निर्मल पंवार ने बताया कि फ़ैशन पैशन कार्यक्रम का आयोजन पिछले 8 साल से लगातार किया जा रहा है.
पढ़ें- जयपुरः आबादी क्षेत्र में घुसे पैंथर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
साथ ही यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं और ये उनकी मेहनत है जो आज रैंप पर देखने को मिली है. बच्चों की क्रिएटिविटी आने वाले समय में रोजगार में मदद देगी. क्योंकि जिस तरह से आज बेरोजगारी बढ़ रही है उसमें ये सभी छात्राएं अपने खुद के पैरों पर खड़ी हो रही हैं.