नई दिल्ली: जेएनयू में ईटीवी भारत के रिपोर्टर के ऊपर छात्रों ने हमला किया है. ईटीवी भारत के रिपोर्टर जेएनयू में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के प्रोग्राम को कवर करने गए थे. इसी दौरान उनके ऊपर वहां के छात्रों ने हमला कर दिया.
ईटीवी भारत के रिपोर्टर के साथ छात्रों ने जोरदार धक्का-मुक्की की. ईटीवी भारत के रिपोर्टर की मोजो किट छीनने की कोशिश की. बड़ी संख्या में छात्रों ने रिपोर्टर को चारो तरफ से घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रिपोर्टर किसी तरह से खुद को और अपनी मोजो किट को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि उनके बिल्कुल सामने से बड़े बालों वाला छात्र उन्हें अपने हाथ से धक्का देता है और ईटीवी भारत के रिपोर्टर को पीछे धकेलने की कोशिश करता है. इस दौरान कुछ छात्र और भी आ जाते हैं, वो छात्र भी रिपोर्टर के साथ धक्का-मुक्की करने लगते हैं.
आपको बता दें, आज जेएनयू में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आर्टिकल 370 हटाने जाने को लेकर आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लेने आए थे. जेएनयू में केंद्रीय मंत्री के इस आगमन का लेफ्ट के छात्र संगठन विरोध कर रहे थे. इसी को कवर करने ईटीवी भारत के रिपोर्टर वहां पहुंचे थे.