जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 24 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2019 का आयोजन किया जाएगा. छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा- 2019 में कक्षा 10, राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा- 2019 में कक्षा 12वीं एवं राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा-2019 कक्षा 12वीं के लिए होने वाली परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
26879 विद्यार्थी देंगे परीक्षा, 85 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रदेशभर के 26879 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें कक्षा 10वीं के 15234 विद्यार्थी, कक्षा 12वीं के 11645 विद्यार्थी शामिल होंगे. राजधानी जयपुर से 3695 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. वहीं प्रदेश के 85 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. राजधानी जयपुर के 12 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी.
यह भी पढे़ं- आर्थिक हालात खराब तभी केन्द्र सरकार बेचने जा रही नवरत्न कंपनियां, कांग्रेसी इसके विरोध में उतरेंगे सड़क पर
यह परीक्षा तीन चरणों मे आयोजित की जाएगी, वहीं परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी जो 1 बजे तक रहेगी. साथ ही दृष्टिबाधित एवं लिखने में सक्षम विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा 9 बजे शुरू होकर 1:30 बजे समाप्त हो जाएगी.
नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
बता दें कि कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा अलग-अलग ली जाएगी. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. इसका सिलेबस राजस्थान बोर्ड द्वारा वर्तमान में संचालित कक्षा 9 एवं 10 का सिलेबस कक्षा दसवीं की परीक्षा में और कक्षा 11वीं 12वीं का सिलेबस कक्षा 12वीं की परीक्षा में होगा. वहीं परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी.
चयनित विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
इस परीक्षा में प्रदेश के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 में 1250 रुपए प्रतिमाह और स्नातक स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी.
पढ़ें- उदयपुर में Mayor चुनाव के लिए बीजेपी ने गोविंद सिंह टाक तो कांग्रेस ने अरुण टाक पर लगाया दांव
जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए उक्त परीक्षा की कक्षा 10 हो जाएगा. उनको फिर से कक्षा 12 के स्तर की इस परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी.
कौन हो सकता है शामिल
इस परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों जैसे केंद्रीय, पब्लिक, नवोदय, निजी, सरकारी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल शामिल होंगे. सत्र 2019-20 में नियमित रूप से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रवेश योग्य होंगे, जिन्होंने क्रमश कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो.