जयपुर. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की थीम पर काम करती है. लेकिन पार्टी के ही अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सादिक खान कहते हैं कि (Sadiq Khan praised Satish Poonia ) मौजूदा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से पहले ऐसा कोई प्रदेश अध्यक्ष नहीं आया जो अल्पसंख्यक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को छोटा भाई बताकर उनके साथ चला हो. खान ने कहा यदि पार्टी का यही स्ट्रक्चर रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी और तब मोर्चे के जो कार्यकर्ता आज संगठन में काम कर रहे हैं सत्ता में भी काम करेंगे.
मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने यह बात कही. इस दौरान मंच पर मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान और अजमल हुसैन जैदी के साथ ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह मौजूद रहे. बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े संभाग प्रभारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में आम गरीब और अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्य और विकास से जुड़ी योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान ने कहा कि साल 2006 के बाद राजस्थान में अल्पसंख्यक विभाग और इससे जुड़े विभिन्न बोर्ड और आयोग में तैनात अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा मिला और सचिवालय में बैठने के लिए कमरा भी दिया गया. सादिक खान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का ही काम किया है. जबकि बीजेपी सरकारों में अल्पसंख्यकों के विकास और सम्मान पर काम हुआ.
पढ़ेंः विश्वेंद्र सिंह और सतीश पूनिया ने ट्विटर पर की एक दूसरे की जमकर तारीफ...जानिए क्यों ?
बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया की तारीफ भी की. उन्होंने यह तक कह डाला कि हम बड़े खुशनसीब हैं कि हमें ऐसा प्रदेश अध्यक्ष मिला जो हमारे बीच के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को छोटा भाई बनाकर साथ में लेकर चलता है. खान ने कहा इससे पहले ऐसा कोई अध्यक्ष नहीं आया जो हमारे बीच में कार्यकर्ताओं के कंधे पर हाथ रखकर चलता हो. उन्होंने कहा कि चाहे गरीब नवाज की चौखट पर जाने का काम हो या फिर ईद पर मोर्चे से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को फोन करने का मामला हो. पूनिया हमेशा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलने का काम करते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अफजल हुसैन जैदी और हुसैन खान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार (Achievements of Modi government) अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम कर रही है. साल 2014 से अब तक ऐसी कई योजनाएं शुरू की गई जिससे अल्पसंख्यको में शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी हो और उनका भी सर्वांगीण विकास हो सके