जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रीट परीक्षा का हवाला देते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा, कहा कि सरकार की नाक के नीचे प्रदेश में संगठित नकल गिरोह पनप रहे हैं, एसआई सहित तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक होने से यह साबित हो गया कि गहलोत सरकार राजस्थान के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और किसान व गरीब परिवारों के पढ़ाई कर रहे युवाओं की मेहनत पर भी पारी फेर रही है.
पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार के शासन में लम्बित भर्तियां पूरी नहीं होने व बार-बार परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों से प्रदेश के युवा हताश, निराश व आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के झगड़े, अंतर्कलह व कुर्सी की लड़ाई में प्रदेश का विकास पूरी तरह ठप पड़ा है. सरकार आंतरिक रुप से पूरी तरह कमजोर हो चुकी है.
पढ़ें- REET Exam 2021 : नकल गिरोह पर पहला एक्शन, सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार न युवाओं के साथ न्याय कर रही और न किसानों से सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा पूरा कर रही है. कानून व्यववस्था भी पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. टोंक जिले के मालपुरा से लेकर अलवर के मेवात क्षेत्र तक बहुसंख्यक हिन्दू आबादी प्रताड़ित की जा रही है. आए दिन हत्या, लूट और जमीनों पर कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं.